A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, दिवाली-छठ पर दौड़ेंगी 250 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, दिवाली-छठ पर दौड़ेंगी 250 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारत में दिवाली के त्यौहार की शुरुआत होते ही रेलवे ने 250 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। वहीं, मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद, रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस, सूरत, उधना, वडोदरा और अहमदाबाद जैसे हाई ट्रैफिक वाले स्टेशनों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की घोषणा की भी की है।

train- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO इंडियन रेलवे 250 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

दिवाली और छठ के दौरान ट्रेन में होने वाली भीड़ को कम करने के लिए पश्चिमी रेलवे ने 200 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। भारतीय रेलवे ने कहा कि मंगलवार, 29 अक्टूबर को 120 से ज़्यादा ट्रेनें चलेंगी। इनमें से लगभग 40 ट्रेनों का प्रबंधन मुंबई डिवीजन द्वारा किया जाएगा, जिनमें 22 ट्रेनें विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोकप्रिय स्थलों तक जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा, "यह इस व्यस्त समय के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।" उन्होंने कहा, "हम इन अतिरिक्त सेवाओं पर मंडल और मुख्यालय दोनों स्तरों पर बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।"

देखें लिस्ट-

पूर्वी रेलवे चलाएगी 50 एक्सट्रा ट्रेनें

पूर्वी रेलवे ने सोमवार को घोषणा की कि वह दिवाली और छठ पूजा के दौरान 50 विशेष ट्रेनें चला रहा है और 400 अतिरिक्त सेवाएं प्रदान कर रहा है। पूर्वी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि पूर्वी रेलवे ने इस साल विशेष ट्रेनों की संख्या 33 से बढ़ाकर 50 कर दी है। मित्रा ने कहा, "पूर्वी रेलवे इस साल दिवाली और छठ के त्यौहार के लिए पिछले साल की तुलना में अधिक ट्रेनें चला रहा है। पिछले साल विशेष ट्रेनों की संख्या 33 थी, इस साल यह बढ़कर 50 हो गई है।"

हाई ट्रैफिक वाले स्टेशनों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की घोषणा

बता दें कि मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ की घटना के बाद, भारतीय रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस, सूरत, उधना, वडोदरा और अहमदाबाद जैसे हाई ट्रैफिक वाले स्टेशनों पर अधिकतम कर्मचारियों की तैनाती के साथ-साथ सुरक्षा प्रोटोकॉल की घोषणा की।

मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, वसई रोड, वापी, वलसाड, उधना और सूरत सहित मुंबई डिवीजन के प्रमुख स्टेशनों पर 8 नवंबर, 2024 तक प्लेटफॉर्म की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। इसका उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना और स्टेशन क्षेत्रों के भीतर सुचारू आवाजाही को सुविधाजनक बनाना है।

यह भी पढ़ें-

VIDEO: टॉयलेट में ठूंस-ठूंस कर भरे यात्री, दिवाली-छठ मनाने इस हाल में ट्रेन से बिहार जा रहे लोग

बिहार के यात्री ध्यान दें, दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने चलाई हैं स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Latest India News