पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे के कारण हर कोई स्तब्ध है। प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रेल मंत्री और तमाम नेताओं ने इस घटना पर शोक जाहिर किया है। अब तक इस हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है तो वहीं, बड़ा संख्या में लोग घायल भी हैं। अब इस हादसे की जानकारी लेने और ताजा हालात जानने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद ही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनास्थल पर बाइक से पहुंचे हैं।
बाइक से पहुंचे अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे पर शोक जाहिर किया था। इसके बाद सोमवार की शाम अश्विनी वैष्णव बागडोगरा हवाईअड्डे पर पहुंचे। इसके बाद वह बाइक से ही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। बाइक पर अश्विनी वैष्णव का वीडियो भी सामने आया है।
क्या बोले रेल मंत्री?
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उन्होंने हादसे वाली जगह का दौरा किया और घायल लोगों से भी मुलाकात की। वैष्णव ने कहा कि डॉक्टर, रेलवे स्टाफ, एनडीआरफ और गांव के लोगों ने भी रेस्क्यू का काम किया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। सभी चीजों की जांच की जा रही है। वैष्णव ने कहा कि सारा फोकस घायलों के ठीक होने और मुआवजा देने पर है। उन्होंने बताया कि 8 लोगों की मौत हुई है।
कितना मुआवजा मिलेगा?
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने दार्जिलिंग रेल हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है। रेल मंत्री के अनुसार इस हादसे में जान गंवाने वालो पीड़ितों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख रुपये और घायल लोगों को 50 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- अब यूपी में टला बड़ा रेल हादसा, कोयले से लदे मालगाड़ी की बोगी में लगी थी आग
बंगाल ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, पीएम नरेंद्र मोदी ने की घोषणा
Latest India News