दिल्ली—एनसीआर में ठंड और घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है। कोहरे का असर ट्रेनों की आजवाही पर भी पड़ा है। घने कोहरे के कारण 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। गुरुवार को भी खराब मौसम के चलते दिल्ली आने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया था।
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में घने कोहरे और ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा है। वहीं रेल यातायात भी घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण प्रभावित हो रहा है। कोहरे का आलम ये है कि हर रोज कम विजिविलिटी के कारण कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही हैं।
गुरुवार को शहर के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश और दिल्ली में छाए कोहरे के कारण 13 ट्रेनें देरी से चल रही थीं और 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई और उत्तर रेलवे के अनुसार घने के कारण गुरुवार को "हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित लगभग 13 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। उत्तर रेलवे के अनुसार दिल्ली आने वाली दर्जनभर ट्रेनें शुक्रवार को भी देरी से चल रही हैं।
गौरतलब है कि देश की राजधानी सुबह से ही कोहरे की चादर में लिपटी रही। दिल्ली के मोतीबाग, साउथ एवेन्यू और शांतिपथ इलाके में विजिबिलिटी बहुत कम रही।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी दिल्ली—एनसीआर सहित हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली में हवा की गुणवत्ता भी खराब है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 353 दर्ज किया गया।
Latest India News