A
Hindi News भारत राष्ट्रीय VIDEO: प्रियंका वायनाड के लिए बेहतर सांसद होंगी? राहुल ने कुछ ऐसा कहा, सुनकर हंस पड़े केसी वेणुगोपाल

VIDEO: प्रियंका वायनाड के लिए बेहतर सांसद होंगी? राहुल ने कुछ ऐसा कहा, सुनकर हंस पड़े केसी वेणुगोपाल

राहुल गांधी के सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ प्रियंका गांधी के साथ हुई बातचीत का एक वीडियो जारी किया गया है। यह बातचीत उस समय की है जब उनकी बहन प्रियंका ने वायनाड उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।

priyanka gandhi rahul gandhi- India TV Hindi Image Source : X- RAHUL GANDHI राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ बस में हुई बातचीत का वीडियो जारी किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच बॉन्डिंग देखने लायक होती है। प्रियंका के वायनाड से नामांकन के बाद भी ऐसा ही एक वाकया हुआ, जब दोनों की बातचीत सुनकर आस-पास मौजूद सभी लोग हंसने लग गए। दरअसल, राहुल गांधी से प्रियंका गांधी के वायनाड में उनसे बेहतर सांसद साबित होने के बारे में पूछा गया था। इस पर राहुल ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘‘यह एक कठिन सवाल है’’ और फिर मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मुझे ऐसा नहीं लगता।’’

राहुल गांधी की टिप्पणी ने बस में यात्रा के दौरान साथी यात्रियों को भी हंसी आ गई। यह राहुल गांधी, उनकी बहन और बस में सवार एक सह-यात्री के बीच हुई बातचीत का हिस्सा था। इस दौरान वायनाड से गुजर रही बस में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

राहुल गांधी के सोशल मीडिया हैंडल X पर बुधवार को इस बातचीत का एक वीडियो जारी किया गया, यह बातचीत उस समय की है जब उनकी बहन प्रियंका ने वायनाड उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। बातचीत की शुरुआत में प्रियंका ने अपने भाई से पूछा, “यह कैसा चेहरा बना रहे हो?” जिस पर वायनाड के पूर्व सांसद ने जवाब दिया, “मुझे वायनाड की याद आएगी, मैं यही चेहरा बना रहा हूं।” वायनाड और अपनी बहन के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए राहुल ने कहा, “मैं अपने अलावा वायनाड के सांसद के रूप में किसे चुनूंगा? वह मेरी बहन होगी।” अपनी बहन के बगल में की सीट पर बैठे कांग्रेस नेता ने कहा, “मेरा उनसे बहुत लगाव है। और मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं।”

राहुल ने ट्वीट कर की बहन की तारीफ

नामांकन से पहले भी राहुल गांधी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट किया था, ‘‘वायनाड के लोग मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखते हैं और मैं उनके लिए अपनी बहन प्रियंका गांधी से बेहतर प्रतिनिधि की कल्पना नहीं कर सकता। मुझे विश्वास है कि वह वायनाड की जरूरतों की एक धुर समर्थक और संसद में एक शक्तिशाली आवाज साबित होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘कल, 23 ​​अक्टूबर को हमारे साथ जुड़ें, जब वह वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी। आइए मिलकर यह सुनिश्चित करें कि प्रेम से वायनाड का प्रतिनिधित्व होता रहे।’’

यह भी पढ़ें-

प्रियंका गांधी ने वायनाड से भरा पर्चा, बोलीं- राजनीति में मुझे 35 साल का अनुभव

वायनाड उपचुनाव: प्रियंका गांधी का कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करते हुए सामने आया VIDEO, यहां देखें

Latest India News