A
Hindi News भारत राष्ट्रीय यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं... अब अचानक करोल बाग जा पहुंचे राहुल, मैकेनिक की दुकान पर हाथ में पेचकस लेकर रिपेयर करने लगे बाइक; Photos

यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं... अब अचानक करोल बाग जा पहुंचे राहुल, मैकेनिक की दुकान पर हाथ में पेचकस लेकर रिपेयर करने लगे बाइक; Photos

राहुल गांधी ने दिल्ली के करोलबाग इलाके में पहुंचकर बाइक रिपेयरिंग की टेक्नीक सीखी। कांग्रेस ने राहुल गांधी की फोटो शेयर कर लिखा है- यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं। इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है।

rahul gandhi- India TV Hindi Image Source : TWITTER राहुल गांधी का मैकेनिक अवतार

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अचानक दिल्ली के करोलबाग पहुंच गए। यहां उन्होंने साइकिल व्यापारियों और साइकिल बनाने वालों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने बाइक के दुकान में जाकर भी लोगों से बात की। बाइक मैकेनिक की दुकान पर भी राहुल गांधी ने बाजार में आने वाली समस्याओं पर बात की। इस दौरान कांग्रेस नेता बाइक रिपेयर करने की टेक्निक भी सीखते नजर आए।

कांग्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा- यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं
राहुल ने इन लोगों साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की और लिखा, ‘‘रिंच (नट बोल्ट कसने का औजार) घुमाने वाले और भारत के पहियों को गतिमान रखने वाले हाथों से सीख रहा हूं।’’ कांग्रेस ने भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की तस्वीरें फेसबुक पर साझा की हैं, जिनमें वह मोटरसाइकिल ठीक करना सीखते हुए और मैकेनिक से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

Image Source : twitterराहुल ने बाइक, साइकिल बनाने वाले कारीगरों से की बात

पार्टी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं। इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है। ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है। राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिक के साथ। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है।’’

Image Source : twitterराहुल गांधी ने बाइक रिपेयरिंग की टेक्नीक भी सीखी

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा जारी!
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही राहुल गांधी आम लोगों से मुलाकात और बातचीत करते अक्सर नजर आ जाते हैं। इससे पहले उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की थी और दिल्ली से चंडीगढ़ तक की यात्रा ट्रक से ही की थी। कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते देखे गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।  

Latest India News