A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल, पूछा- 'कोरोना से जान गंवाने वाले परिवारों को कब मिलेगा हक?'

Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल, पूछा- 'कोरोना से जान गंवाने वाले परिवारों को कब मिलेगा हक?'

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए शनिवार को उचित मुआवजे की मांग की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि ‘‘आप उन्हें उनका हक क्यों नहीं दे रहे हैं?’’

Congress leader Rahul Gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI Congress leader Rahul Gandhi

Highlights

  • राहुल गांधी ने कोरोना से जान गंवाने वाले परिवारों के लिए उचित मुआवजे की मांग की
  • राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा- ''आप उन्हें उनका हक क्यों नहीं दे रहे हैं''

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए शनिवार को उचित मुआवजे की मांग की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि ‘‘आप उन्हें उनका हक क्यों नहीं दे रहे हैं’’। गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कर्नाटक के गुंडलुपेट में ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवाने वाले कोरोना वायरस मरीजों के परिवार के सदस्यों से शुक्रवार को बातचीत की। बातचीत का वीडियो साझा करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री, प्रतीक्षा की सुनिए जिसने भाजपा सरकार के कोविड कुप्रबंधन के कारण अपने पिता को गंवा दिया।’’ गांधी ने कहा कि उसने अपनी पढ़ाई तथा परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगायी है। 

सरकार पर लगाया यह आरोप

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या कोविड पीड़ितों के परिवार उचित मुआवजा पाने के हकदार नहीं हैं? वे उन्हें उनका हक क्यों नहीं दे रहे हैं?’’ कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, गांधी के साथ बातचीत में मृतकों के परिवार के सदस्यों ने इस पर आक्रोश जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने उनके प्रियजनों की मौत को कोविड मृतकों की सूची में शामिल तक नहीं किया। 

'छोटी बच्ची ने बताई पीड़ा'

बयान में कहा गया है, ‘‘छोटी-सी बच्ची प्रतीक्षा के शब्दों ने हॉल में सभी की आंखों में आंसू ला दिए। वह अपनी मां की पीड़ा को बता रही थी जो उसके पिता की मौत के बाद बेरोजगार है।’’ 

Latest India News