Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। दरअसल राहुल ने शुक्रवार को कुछ कैथोलिक पादरियों के साथ बैठक की थी, जिसमें विवादित पादरी जॉर्ज पोन्नैया भी मौजूद थे। ये बैठक तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में हुई थी। इस बैठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जॉर्ज पोन्नैया यह कहते दिख रहे हैं कि जीसस ही एकमात्र भगवान हैं, दूसरी कोई शक्ति नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पादरी जॉर्ज पोन्नैया पर हिंदू देवी देवताओं के अपमान के आरोप लगे हैं।
इस वीडियो क्लिप में राहुल पादरी से सवाल करते हैं कि क्या जीसस ही असली भगवान का रूप हैं? क्या यही सही है? इसके जवाब में पादरी जॉर्ज पोन्नैया कहते हैं कि यीशु मसीह असली भगवान हैं, वह शक्ति (हिंदू देवी-देवता) की तरह नहीं हैं।
बता दें कि पादरी जॉर्ज पोन्नैया पर पहले भी विवादित बयान देने के आरोप लगते रहे हैं। उन्हें बीते साल जुलाई में मदुरई में गिरफ्तार भी किया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और डीएमके नेताओं के खिलाफ हेट स्पीच दी।
राहुल गांधी ने पादरी जॉर्ज पोन्नैया से शुक्रवार सुबह मुट्टीडिचान पराई चर्च, पुलियोकुर्ची में मुलाकात की। यहां राहुल मॉर्निंग ब्रेक के लिए रुके थे।
बीजेपी ने राहुल पर साधा निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात की जो मानते हैं कि शक्ति (हिंदू-देवी देवता) से इतर जीसस ही केवल भगवान हैं।
पूनावाला ने कहा कि पादरी जॉर्ज ने इससे पहले भी विवादित बयान दिया था। पादरी ने कहा था कि मैं जूते पहनता हूं क्योंकि भारत माता की गंदगी हमें दूषित ना करे। पूनावाला ने भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भारत जोड़ो के साथ भारत तोड़ा आइकॉन क्यों हैं?
Latest India News