A
Hindi News भारत राष्ट्रीय न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से मिले राहुल गांधी, इन मुद्दों पर की चर्चा

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से मिले राहुल गांधी, इन मुद्दों पर की चर्चा

कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने आज यानी मंगलवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ मुलाकात - India TV Hindi Image Source : PTI लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ मुलाकात की।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की तथा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत बनाने एवं वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की। लक्सन भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने मुलाकात की तस्वीरें अपने व्हाट्सऐप चैनल पर शेयर कीं। उन्होंने कहा, "आज, मुझे नई दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री माननीय क्रिस्टोफर लक्सन से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमने अपने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, वैश्विक चुनौतियों और हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के अवसरों के बारे में सार्थक चर्चा की।"

Latest India News