पंजाब के तरनतारन जिले के सरहाली थाने पर देर रात हुए हमले के मामले में प्रदेश के डीजीपी गौरव यादव ने बड़ा खुलासा किया है। घटनास्थल का निरिक्षण करने के बाद उन्होंने बताया कि आरपीजी (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड ) के जरिए थाने की बिल्डिंग को निशाना बनाया गया। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
डीजीपी ने मीडियाकर्मियों से कहा-'प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर RPG का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया। यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया। UAPA के तहत FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।हम तकनीकी और फॉरेंसिक रूप से इसकी जांच करेंगे, अपराध के एंगल से सभी सुराग एकत्र किए जा रहे हैं।'
डीजीपी ने कहा-' इस वर्ष करीब 200 ड्रोन क्रॉसिंग हो चुके हैं। पिछले एक महीने में कई ड्रोन को रोका गया, हेरोइन और हथियार ज़ब्त किए गए। मेरा मानना है कि दुश्मन देश बौखलाया हुआ है और ध्यान भटकाने के लिए रात में कायरतापूर्ण हमला कर रहा है।'
आपको बता दें कि देर रात हुआ इस हमले से पूरे प्रशासनिक हमले में हड़कंप मच गया। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। बिल्डिंग के कुछ हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा है। इससे पहले इसी साल मई महीने में ठीक इसी तरह से मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर रॉकेट से हमला हुआ था। मोहाली के सेक्टर 77 में इंटेलिजेंस विंग हेडक्वार्टर की बिल्डिंग की एक फ्लोर को निशाना बनाकर हमला किया गया था। हालांकि इस हमले में भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। बाद में पुलिस ने इस हमले में शामिल आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया था।
Latest India News