A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमण बढ़ने पर राज्य सरकार ने लगाई ये पाबंदियां

पंजाब में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमण बढ़ने पर राज्य सरकार ने लगाई ये पाबंदियां

पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पाबंदियां लगा दी गई हैं।

pUNJAB - India TV Hindi Image Source : PTI पंजाब में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमण बढ़ने पर राज्य सरकार ने लगाई ये पाबंदियां

Highlights

  • बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्तरां, स्पा को 50% क्षमता से होंगे संचालित
  • जिम को बंद करने का है आदेश
  • कोविड वैक्सीन की दोनों डोज वाले कर्मचारी अटेंड कर पाएंगे ऑफिस

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से पाबंदियां लगाने का फैसला किया गया है। पंजाब सरकार ने कुछ अपवादों को छोड़कर नगरपालिका क्षेत्रों में रात का कर्फ्यू लगा दिया है। 

सरकार की तरफ से लिए गए फैसले में बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्तरां, स्पा को 50% क्षमता पर संचालित करने का नियम लागू किया गया है। वहीं जिम को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है। जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों टीके लगवा लिए हैं उन्हें ही सरकारी या प्राइवेट ऑफिस अटेंड करने की अनुमति है। 

पंजाब सरकार ने यह निर्णय कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नए वेरिएंट से बचाव के एहतियात में लिया गया है। 

बीते 24 घंटे में देशभर में आए 37,379 मामले

उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 हजार 379 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 124 लोगों की मौत हुई है और 11 हजार 7 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके बाद पॉजिटिविटी रेट 3.24 प्रतिशत पहुंच गई है। एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 71 हजार 830 है। अब तक 3 करोड़ 43 लाख 6 हजार 414 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 4 लाख 82 हजार 17 लोगों की मौत हुई है।

Latest India News