कांग्रेस की पंजाब और हरियाणा इकाइयों ने पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ यहां विरोध प्रदर्शन किया। यहां पंजाब और हरियाणा कांग्रेस इकाइयों के अलग-अलग कार्यालयों के बाहर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
पार्टी के 'महंगाई मुक्त भारत' अभियान के तहत आयोजित विरोध प्रदर्शन में दोनों राज्यों के कई कांग्रेस नेताओं ने भी हिस्सा लिया। पंजाब इकाई कार्यालय के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में नवजोत सिंह सिद्धू, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, राजकुमार चब्बेवाल, परगट सिंह शामिल हुए जबकि हरियाणा कार्यालय के बाहर हुए प्रदर्शन में राज्य इकाई की प्रमुख कुमारी शैलजा, हरियाणा के प्रभारी महासचिव विवेक बंसल और कुछ विधायकों ने भाग लिया।
शैलजा ने कहा, 'इसने (महंगाई ने) आम आदमी की कमर तोड़ दी है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार लोगों को राहत देने के बजाय पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि का बोझ डाल रही है, जबकि अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी तेजी से वृद्धि हुई है।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक आम लोगों के लिये आवाज उठाएगी।
Latest India News