Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण तक जेल से बाहर रहने की छूट दी। एक जून को चुनाव के सातवें और अंतिम फेज का मतदान होना है। इसके बाद अरविंद केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने को कहा गया है। चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल की रिहाई 'आप' के लिए संजीवनी से कम नहीं है। बाकी बचे चरणों के लिए पार्टी प्रमुख ने चुनाव प्रचार का कमान संभाल लिया है। ऐसे में सवाल है कि केजरीवाल की रिहाई का लोकसभा चुनावों पर असर पड़ेगा या नहीं। इसे लेकर हमने पोल चलाया। इंडिया टीवी के इस पोल में लोगों ने अपनी राय जाहिर की है, जिसके आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं।
इंडिया टीवी के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर हमने जनता से पूछा था, "क्या अरविंद केजरीवाल की रिहाई का लोकसभा चुनावों पर असर पड़ेगा?" और हमने 'हां', 'नहीं' और 'कह नहीं सकते' के विकल्प दिए थे। पोल पर कुल 22311 लोगों ने अपना जवाब दर्ज कराया, जिसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं। 76 फीसदी लोगों ने 'हां' में जवाब दिया, जबकि 21 फीसदी ने 'नहीं' ऑप्शन को चुना। इसके अलावा 3 फीसदी लोगों का जवाब 'कह नहीं सकते' में है।
Image Source : IndiaTvइंडिया टीवी के पोल में जनता ने दिया जवाब
विपक्षी गठबंधन की सरकार बनने का दावा
अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद दावा किया कि बीजेपी सत्ता में वापस नहीं आएगी और 4 जून को विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, "जेल से छूटने के बाद पिछले 20 घंटों में मैंने चुनाव विशेषज्ञों और लोगों से बात की और पता चला कि बीजेपी की सरकार नहीं बन रही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केंद्र में सरकार का हिस्सा बनेगी। हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।
केजरीवाल ने पूछा- बीजेपी का प्रधानमंत्री कौन होगा?
केजरीवाल ने अपने भाषण में ये भी कहा, "ये लोग I.N.D.I.A गठबंधन से उनके चेहरे के बारे में पूछते हैं। मैं बीजेपी से पूछता हूं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र वालों को रिटायर कर दिया जाएगा। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन को रिटायर कर दिया। वह (मोदी) अगले साल रिटायर हो जाएंगे। वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या शाह मोदी जी की गारंटी पूरी करेंगे?"
Latest India News