PM Modi Speech in Shillong: पीएम मोदी मेघालय की राजधानी शिलांग में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस राज्य अपने आप में खास है। जब मेघालय की बात होती है तो मेघालय के लोगों का जिक्र होता है। इस देश का प्राकृतिक सौंदर्य और लोकसंगीत बड़ा लुभावना है। यह फुटबॉल खेलने वालों का राज्य है। यहां का रॉकबैंड और यहां का सांग 'वीआर द चैंपियन' बहुत फेमस है। आज में यहां की जनता को कहना चाहूंगा कि 'आप सब चैेंपियन हैं।
मेघालय की जनता के प्यार और आशीर्वाद का कर्ज जरूर चुकाऊंगा
पीएम मोदी ने कहा 'आपका प्यार और आशीर्वाद के इस कर्ज को मैं जरूर चुकाउंगा। इस प्यार का कर्ज, आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास करके चुकाउंगा। कल्याण के कामों को गति देकर चुकाउंगा। आपका ये प्यार और आशीर्वाद कभी बेकार नहीं जाने दूंगा। पीएम मोदी ने कहा कि निराशा के गर्त में डूबे लोग कह रहे हैं 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी'। लेकिन हिंदुस्तान की आवाम और हर कोना कह रहा है कि 'मोदी तेरा कमल खिलेगा'। पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह की विकृत बात करने वाले लोगों को करारा जवाब मेघालय और नागालैंड में भी देगी। सभी एक सुर में कह रहे हैं कि 'मेघालय मांगे बीजेपी की सरकार'।
मेघालय की मजबूती का प्रतीक बना 'कमल' का फूल
पीएम मोदी ने कहा कि छोटी पार्टियों की पॉलिटिक्स ने नागरिकों का बहुत नुकसान किया है। लेकिन पूर्वोत्तर की जनता अब भाजपा के साथ है। मेघालय आज फैमिली फर्स्ट की बजाय 'पीपुल फर्स्ट' की सरकार चाहता है। इसलिए कमल का फूल आज मेघालय की मजबूती, स्थिरता और शांति का प्रतीक बन गया है।
पीएम ने कहा 'मेघालय मांगे बीजेपी सरकार'
पीएम ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनता जा रहा है। इसलिए मेघालय के लोग कह रहे हैं 'मेघालय मांगे बीजेपी सरकार'। पीएम मोदी ने कहा कि यदि मेघालय में बीजेपी की सरकार होगी तो दिल्ली से मुझे आपकी सेवा करने का अच्छा मौका मिलेगा। पीएम ने पूछा कि 'क्या आप मुझे मेघालय के विकास करने का मौका देंगे?' इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी के समर्थन में उत्साह से नारे लगाए।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचे। यहां रोड शो में यहां बड़ी संख्या में उन्हें देखने को आतुर प्रशंसकों का उन्होंने अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले नागालैंड में थे, जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। दरअसल, इन दोनों राज्यों में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इन दोनों राज्यों में 25 फरवरी को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा।
Also Read:
UNGA में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, कहा-'आतंकियों की पनाहगाह है पाक, दंडित किया जाए'
जंग के एक साल: न रूस जीता, न यूक्रेन हारा, जानिए युद्ध से कितने बदल गए हालात?
IMD: पाकिस्तान से आने वाली हवाएं बढ़ाएगी गर्मी, जानिए आने वाले 5 दिनों के मौसम का हाल
Latest India News