A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM मोदी और अमित शाह ने पार्टी फंड में डोनेट किए 1 हजार रुपए, बोले- बीजेपी को मजबूत बनाने में करें मदद

PM मोदी और अमित शाह ने पार्टी फंड में डोनेट किए 1 हजार रुपए, बोले- बीजेपी को मजबूत बनाने में करें मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के फंड में 1 हजार रुपए डोनेट किए हैं। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी ज्यादा से ज्यादा दान देने की अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनेट किए 1 हजार रुपए (फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनेट किए 1 हजार रुपए (फाइल फोटो)

Highlights

  • भारतीय जनता पार्टी ने माइक्रोडोनेशन अभियान की शुरुआत की
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसमें डोनेट किए 1 हजार रुपए
  • पीएम मोदी ने अन्य लोगों से भी डोनेट करने की अपील की

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने माइक्रोडोनेशन अभियान की शुरुआत की है। ये अभियान दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि तक चलाया जाएगा। इस अभियान का लक्ष्य पार्टी के सदस्यों और अन्य लोगों के छोटे-छोटे योगदानों से धन इकट्ठा करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के कई अन्य नेताओं ने इस अभियान के तहत दान किया है और सभी से इसमें योगदान की अपील की। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 हजार रुपए डोनेट करने के बाद एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैंने भारतीय जनता पार्टी फंड में 1 हजार रुपए डोनेट किए हैं। आपको छोटे डोनेशन से हमारा उद्देश्य और भी ज्यादा मजबूत होगा। हमारे राष्ट्र प्रथम और पूरे जीवन निस्वार्थ सेवा की संस्कृति को बल मिलेगा। बीजेपी को मजबूत बनाने में योगदान दीजिए, राष्ट्र को मजबूत बनाने में योगदान दीजिए।'

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, 'हमारे कार्यकर्ता इस विशेष अभियान के तहत लाखों लोगों से संपर्क करेंगे। नमो ऐप का ‘डोनेशन’ मॉड्यूल इस दान राशि को संग्रह करने का माध्यम बनेगा। दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रवादी आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए मैं जनता से आशीर्वाद मांगता हूं।' साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि ये अभियान 11 फरवरी तक चलाया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसको लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'बीजेपी को दिया गया कोई भी डोनेशन एक मजबूत नए भारत की दिशा में एक अहम योगदान है। आप नमो ऐप के 'डोनेशन मॉड्यूल’ के माध्यम से पार्टी को अपना डोनेशन दे सकते हैं। मैं बीजेपी के सभी शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं से दान करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील करता हूं।'

Latest India News