इस महंगाई के दौर में जब हर चीज की कीमत ऊपर ही जा रही हो तब गैस सिलेंडर के सस्ते होने की खबर आपको बेशक खुश कर देगी। खास तौर से ये कीमतें तब घटी हैं जब दीपावली जैसा त्योहार आने वाला है जिसमें गैस का इस्तेमाल और बढ़ जाता है। हालांकि, कुछ लोग सरकार के इस फैसले को राजनीति से प्रेरित भी बता रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि गुजरात में आने वाले समय में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
दो सिलेंडर भी मुफ्त
गुजरात सरकार ने दीपावली से पहले लोगों को यह खास तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने तय किया है कि पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो सिलेंडर भी मुफ्त में दिए जाएंगे। गुजरात सरकार ने ये घोषणा 17 अक्टूबर को की है। इसके साथ ही सरकार ने सीएनजी वाहन मालिकों को भी खुश किया है, क्योंकि गुजरात सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर लगने वाले VAT में 10 फीसदी की कटौती की है।
5 से 7 रुपए प्रतिकिलो का होगा फायदा
वैट पर कटौती से अब सीएनजी और पीएनजी का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को सीधे तौर पर प्रतिकिलो पर 5 से 7 रुपए का फायदा होगा। हालांकि, सीएनजी और पीएनजी पर छूट देकर राज्य सरकार अपने ऊपर अतिरिक्त 300 करोड़ का बोझ भी ले रही है। जबकि एलपीजी पर छूट देने से सरकार पर अतिरिक्त 1650 करोड़ का बोझ पड़ेगा।
गुजरात सरकार ने LPG और PNG गैस के दामों में की भारी कटौती
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने LPG और PNG गैस के दामों में भारी कटौती की है। राज्य सरकार ने गैस पर VAT सीधे 10 फीसदी घटा दिया है। इतना ही नहीं उज्जवला योजना के तहत अब साल में 2 सिलेंडर देने की भी घोषणा की है।
राजनीति से प्रेरित कदम
बीजेपी सरकार द्वारा जनता को दी गई इस छूट को लेकर विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में इसे ही देखते हुए गुजरात की बीजेपी सरकार ने ऐसा किया है। खैर, सरकार का यह कदम राजनीति से प्रेरित है या नहीं ये तो नहीं पता, लेकिन इस फैसले ने जनता के बीच खुशी की लहर जरूर पैदा कर दी है। त्योहार के समय ऐसा उपहार पाकर गुजरात की जनता गदगद है।
Latest India News