प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता इन दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड है। वह पिछले लगभग 2 महीने से फरार है और वह इतनी डरी हुई है कि अपने बेटे असद, पति अतीक और देवर अशरफ के जानने तक में शामिल नहीं हुई थी। इस समय 50 हजार की ईनामी शाइस्ता शुरुआत से ऐसी नहीं थी। उसके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत थे और वह पढ़ाई में भी तेज थी, लेकिन उसके जीवन में बदलाव रातोंरात आ गया।
पुलिस वाले की बेटी है शाइस्ता
शाइस्ता का जन्म साल 1972 में प्रयागराज के दामुपुर गांव में हुआ था। पिता एक पुलिसवाले थे। वह पुलिस कॉन्स्टेबल फारूख की बेटी है। बताया जाता है कि वह पढ़ने में बहुत होशियार थी और उसने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई भी की है। साल 1996 में जब वह 24 साल की हुई तो उसके परिवार वालों ने उसकी शादी अतीक अहमद से कर दी। अब उसकी शादी के तुरंत बाद की एक तस्वीर इंडिया टीवी को मिली है।
Image Source : india tvअतीक और शाइस्ता की शादी के बाद की तस्वीर
15 अप्रैल को हुई थी अतीक की हत्या
बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल की रात कॉल्विन अस्पताल परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक और अशरफ को मेडिकल कराने के लिए पुलिस लेकर आई थी। अस्पताल परिसर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
Latest India News