Praveen Nettaru Murder: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के एक सदस्य की हत्या की निंदा करते हुए कर्नाटक में विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को पुलिस से कहा कि वह बिना किसी पक्षपात के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। भाजपा युवा मोर्चा की जिला सचिव प्रवीण नेत्तारू की बाइक सवार हमलावरों ने मंगलवार की रात दक्षिण कर्नाटक जिले के बेल्लारी में हत्या कर दी थी।
सिद्धारमैया ने किया ट्वीट
सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, ‘‘मैं बजरंग दल के नेता प्रवीण नेत्तारू की दक्षिण कन्नड़ में हुई हत्या की निंदा करता हूं। पुलिस को तत्काल हत्यारों को गिरफ्तार करना चाहिए और क्षेत्र को अशांति से बचाना चाहिए। पुलिस को बिना किसी पक्षपात के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’’
एच.डी.कुमारस्वामी ने किया सवाल
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एच.डी.कुमारस्वामी ने सवाल किया कि हत्याओं का यह सिलसिला कब रूकेगा। उन्होंने फरवरी में शिवमोगा में हुई बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी सरकार से सवाल किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा सरकार ऐसी हत्याओं को रोकने के लिए प्रयास क्यों नहीं कर रही है, वह ऐसी घटनाएं होने के बाद सक्रिय क्यों हो रही है?’’ कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि चुनाव नजदीक आते ही ऐसे खूनी खेल शुरू हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा गरीब घरों के बच्चे ही ऐसी हत्याओं के शिकार होते हैं।
क्या है मामला
बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेत्तारू (Praveen Nettaru) की मंगलवार देर शाम को बेरहमी से हत्या कर दी गई। प्रवीण बेल्लारे क्षेत्र के पास एक पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। दिनभर काम करने के बाद प्रवीण दुकान बंद कर जब घर लौट रहे थे, तभी रात करीब 9 बजे बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के चलते प्रवीण ने दम तोड़ दिया।
कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में डाली थी पोस्ट
प्रवीण ने 29 जून को कन्हैयालाल की हत्या (Kanhaiyalal Murder) के विरोध में जो फेसबुक पोस्ट शेयर की थी, उसमें उन्होंने टेलर कन्हैयालाल के दो चित्र को दिखाया है। एक में कन्हैयालाल को हाथ जोड़े हुए और दूसरे चित्र में सिर तन से अगल है। इसके साथ उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, सिर्फ राष्ट्रवादी विचारधारा का समर्थन करने के लिए एक टेलर की गला काटकर हत्या कर दी गई और इसका वीडियो भी बनाया गया।
Latest India News