Praveen Nettaru Murder: कर्नाटक के प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रवीण हत्याकांड का पहला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो कि 26 जुलाई रात 8 बजे के बाद का है। रात 9 बजे के करीब प्रवीण की हत्या हुई थी। ये फुटेज उसी वक़्त का है। फुटेज में क्राइम सीन के ठीक पास एक संदिग्ध बाइक पर नज़र आ रहा है जो कि 8 बजकर 1 मिनट से 8 बजकर 40 मिनट तक वहीं खड़ा था। पुलिस को इस बात की आशंका है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा बाइक सवार हत्याकांड में शामिल हो सकता है।
प्रवीण की हत्या के वक्त का CCTV फुटेज आया सामने
करीब सवा दो मिनट के इस फुटेज में बाइक सवार दिख रहा है। बाइक सवार 40 मिनट तक क्राइम सीन से चंद कदम की दूरी पर खड़ा रहता है और फिर वो जैसे ही आगे बढ़ता है थोड़ी देर में प्रवीण (Praveen Nettaru) की हत्या हो जाती है। इसके बाद फुटेज में अफरा-तफरी का माहौल नज़र आ रहा है, कुछ लोग भागते हुए दिख रहे हैं। जिस जगह प्रवीण की हत्या हुई उसके थोड़ी ही दूर पर एक पेट्रोल पंप है। सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें उसी पेट्रोल पंप की हैं। पेट्रोल पंप में तीन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिसमें कातिल के सुराग छुपे हुए हैं। पुलिस ने इन कैमरों का डीवीआर कब्ज़े में ले लिया है और उसकी बारीकी से जांच की जा रही है।
पुलिस ने जाकिर और शफीक को किया गिरफ्तार
वहीं, प्रवीण की हत्या के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जाकिर और शफीक नाम के दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। दोनों ही आरोपियों से प्रवीण हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जाकिर बेल्लारे का ही रहने वाला है और उसका PFI से लिंक है। वहीं, शफीक पास के इलाके सावनूर से है। अभी तक कि जांच में ये सामने आया है कि हत्या में दोनों की अहम भूमिका है। पुलिस थोड़ी देर में पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी और कोर्ट से दोनों की कस्टडी की मांग करेगी।
प्रवीण की पत्नी की मांग- 'आरोपियों को फांसी हो'
इस बीच बीजेपी नेता प्रवीण की हत्या को लेकर दक्षिण कन्नड़ में तनाव जारी है। बीजेपी कार्यकर्ता बेहद गुस्से हैं। हत्या का शक PFI के टेरर मॉड्यूल पर है। केंद्रीय मंत्री शोभा करांदलाजे ने अमित शाह को लेटर लिखकर पूरे मामले की जांच NIA से कराने की मांग की है। वहीं इंडिया टीवी पर प्रवीण की पत्नी ने मांग की है कि हत्यारों को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए। प्रवीण का कत्ल करने वालों पर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि हिंदू सिर उठाकर चल सकें। प्रवीण के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे में जिस जगह प्रवीण की निर्मम हत्या हुई उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
प्रवीण पर तलवार से हुआ था हमला
26 जुलाई की रात बेल्लारी में हमलावरों ने प्रवीण पर पहला वार उस वक़्त किया जब वो रात करीब 9 बजे अपनी दुकान में ताला लगा रहे थे। बाइक पर बैठकर आए 3 बदमाशों ने पीछे से प्रवीण पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने प्रवीण पर तलवार से अटैक किया था। हमला इतना घातक था कि प्रवीण की गर्दन और ब्रेन को जोड़ने वाली नस तक कट गई। अटैक में प्रवीण की स्पाइनल कॉर्ड भी डैमेज हुई। पहले अटैक के बाद प्रवीण जान बचाकर भागे लेकिन 15 मीटर की दूरी पर उनपर फिर से हमला किया गया और इस बार प्रवीण संभल नहीं पाए।
Latest India News