ऑफशोर संपत्ति की सुरक्षा के लिए संगठन की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने के लिए एक प्रस्थान नाम के अभ्यास का आयोजन किया गया।
Image Source : India TVप्रस्थान ऑफशोर सुरक्षा अभ्यास
ये अभ्यास 11 नवंबर, 2022 को समुद्र में 150 किमी दूर ओएनजीसी प्लेटफॉर्म पर मुंबई से दूर आयोजित किया गया था।
Image Source : India TVप्रस्थान ऑफशोर सुरक्षा अभ्यास
पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्यालय के तत्वावधान में प्रस्थान को साल में दो बार आयोजित किया जाता है।
Image Source : India TVप्रस्थान ऑफशोर सुरक्षा अभ्यास
इसका उद्देश्य अपतटीय तेल उत्पादन प्लेटफार्म में उत्पन्न होने वाले सुरक्षा खतरों और अन्य आकस्मिक घटनाओं से बचने के लिए विभिन्न उपायों और प्रोटोकॉल का आकलन करना है।
Image Source : India TVप्रस्थान ऑफशोर सुरक्षा अभ्यास
इस तरह की घटनाओं में आतंकी हमले, बम का खतरा, आग लगना, विस्फोट होना और ऐसे में चिकित्सा सुनिश्चित करना शामिल हैं।
Image Source : India TVप्रस्थान ऑफशोर सुरक्षा अभ्यास
अभ्यास के दौरान इन्हीं सब संकट की स्थितियों से तैयारी सुनिश्चित की गई। भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, भारतीय तट रक्षक बल, ओएनजीसी, एमबीपीए, पुलिस, मत्स्य पालन और सीमा शुल्क जैसी पार्टनर एजेंसियों ने आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए अपनी आपातकालीन प्रक्रियाओं को एक्टिव किया।
Image Source : India TVप्रस्थान ऑफशोर सुरक्षा अभ्यास
भारतीय नौसेना की बात करें, तो वह इसकी प्रमुख एजेंसी है और इसे भारत के तटों से दूर तेल उत्पादन वाले प्लेटफॉर्म की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Image Source : India TVप्रस्थान ऑफशोर सुरक्षा अभ्यास
Image Source : India TVप्रस्थान ऑफशोर सुरक्षा अभ्यास
इसके बाद अब उन क्षेत्रों और पहलुओं का आकलन करने के लिए एक विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा, जिनमें सुधार और ध्यान देने की आवश्यकता है।
Latest India News