'आप की अदालत' में प्रशांत किशोर, देखिए आज सुबह 10 बजे इंडिया टीवी पर
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर'आप की अदालत' के कटघरे से इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते हुए नजर आएंगे।
Prashant Kishor in Aap Ki Adalat: जन सुराज यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक चुनावी रणनीतिकार के रूप में अपना लोहा मनवा चुके प्रशांत किशोर बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस, AAP और तृणमूल कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों के साथ काम कर चुके हैं। प्रशांत किशोर, जिन्हें लोग ‘PK’ नाम से भी जानते हैं, आज सुबह 10 बजे लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' के कटघरे में होंगे और इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का सामना करेंगे।
तमाम सियासी मुद्दों पर खुलकर बोले प्रशांत किशोर
'आप की अदालत' के कटघरे में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तमाम सियासी मुद्दों पर खुलकर बात की। राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, '60 साल तक रूलिंग पार्टी रहने के बाद आज जाकर आप बता रहे हैं कि धान की रोपनी कैसे होती है। जो भी सामान्य राजनीतिक कार्यकर्ता है, नीचे से उठकर आया है, उसको मालूम है कि खेती करने वाले लोगों की जिंदगी क्या होती है, धान की रोपनी कैसे होती है। इसको जब आप ड्रामेटाइज करते हो तो आपके वीडियो को व्यू मिलेंगे लेकिन वोट पर बहुत असर नहीं पड़ेगा।'
जनवरी 2023 से शुरू है नए एपिसोड्स का प्रसारण
बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया में फैली महामारी की वजह से 2 साल तक 'आप की अदालत' के नए एपिसोड्स की शूटिंग नहीं हो पाई थी और पुराने एपिसोड ही प्रसारित किए जा रहे थे। लेकिन अब इस चर्चित शो के नए एपिसोड्स का प्रसारण शुरू हो चुका है। दर्शक इसे पहले की तरह ही इंडिया टीवी पर देख सकते हैं। नए एपिसोड के पहले गेस्ट देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी थे। अडानी के बाद विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई मेहमान ‘आप की अदालत’ के कटघरे में मौजूद होकर रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे चुके हैं।
'आप की अदालत' के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान
'आप की अदालत' में करीब 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो 'आप की अदालत' के वीडियो 172 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ इकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।