प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के बाद मिस्त्र की यात्रा पर पहुंचे हुए हैं। प्रधानमंत्री आज रात भारत वापस लौटेंगे। 25 जून की रात 12.30 बजे पीएम मोदी की विमान पालम एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा करीब 11.45 बजे पहुंचेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की वापसी पर भाजपा ने भव्य स्वागत की तैयारियां की है। गौरतलब है कि 20 जून को पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए थे। यहां 21 जून को उन्होंने यूएन मुख्यालय में योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया।
आज भारत लौटेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कई दिग्गज कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन संग उन्होंने द्विपक्षीय बैठक भी की। इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी के सम्मान में राजकीय डिनर का आयोजन किया गया था। वॉशिंगटन में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मिस्त्र के लिए रवाना हुए थे। यहां से वे आज रात निकलेंगे और फिर भारत पहुंचेंगे।
भाजपा नेता तैयारियों में जुटे
शनिवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी मिस्त्र की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बोहरा समुदाय द्वारा जीर्णोद्धार कराए गए अल हकीम मस्जिद का भ्रमण किया। यहां मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी ने प्रधानमंत्री मोदी को मिस्त्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ऑर्डर ऑफ द नाइल से भी सम्मानित किया। बता दें कि अब आज रात पीएम नरेंद्र मोदी भारत के लिए रवाना होंगे। इसके बाद रात करीब 12.30 बजे पीएम मोदी पालम एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां उनके स्वागत के लिए भाजपा की तरफ से भव्य तैयारियां की गई हैं।
Latest India News