A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी बोले- ओमिक्रान को लेकर पैनिक ना करें सावधान रहें, देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी

पीएम मोदी बोले- ओमिक्रान को लेकर पैनिक ना करें सावधान रहें, देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करते हुए सबसे पहले देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है।

पीएम मोदी थोड़ी देर में राष्ट्र को करेंगे संबोधित- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO पीएम मोदी थोड़ी देर में राष्ट्र को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए सबसे पहले देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है। पीएम मोदी ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान को लेकर कहा कि खतरा बढ़ रहा है, पैनिक ना करें सावधान रहें। देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि panic नहीं करें सावधान और सतर्क रहें। मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें। 

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन। भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था। ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है। आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है।

Latest India News

Live updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे राष्ट्र को संबोधित, ये होंगे अहम बिंदु

  • 9:59 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अफवाह न फैलाएं- पीएम मोदी

    मेरा आग्रह है कि अफवाह, डर और भ्रम पैदा करने के जो प्रयास चल रहे हैं। हमें उससे बचना चाहिए। आने वाले समय में हमें इसे और भी ज्यादा गति देनी है- प्रधानमंत्री 

  • 9:59 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बच्चों के लिए वैक्सीन की शुरुआत

    कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमने 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया है। गंभीर बीमारी से पीड़ित सावधानी रखना बहुत जरूरी है- प्रधानमंत्री

  • 9:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत के वैज्ञानिक ओमिक्रॉन पर नज़र रखे हुए हैं- पीएम मोदी

    भारत ने अपने वैज्ञानिकों के आधार पर ही अपने फैसले लिए हैं। भारत के वैज्ञानिक ओमिक्रॉन के खतरे पर नज़र रखे हुए हैं। आज हमारे वैक्सीनेशन को 11 महीने पूरे हो चुके हैं: पीएम मोदी

  • 9:50 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वैक्सीन ही वायरस से लड़ाई का हथियार है- प्रधानमंत्री मोदी

    देश में 18 लाख आइसोलेशन बेड हैं। राज्यों को जरूरी दवाओं की बफर डोज़ तैयार करने में सहायता की जा रही है। कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सावधानी और वैक्सीन ही इससे लड़ाई का हथियार है- प्रधानमंत्री मोदी

  • 9:47 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आज दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है। भारत में भी कई लोगों के संक्रमित होने का पता चला है। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि पैनिक न करें: पीएम मोदी

  • 9:45 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पूरे देश में ओमीक्रोन को लेकर मामले बढ़ते जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी ओमीक्रोन को लेकर भी देशवासियों से कोविड प्रोटोकॉल को लेकर अपील कर सकते हैं।

  • 9:44 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी बड़ा ऐलान कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन से संबंधित किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं होने जा रही है।

  • 9:42 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। यानी अब देश में 12 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लग सकेगा। 

  • 9:39 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।