A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM Narendra Modi govt 8 years: पीएम मोदी की विदेश नीति के मुरीद हुए मौलाना महमूद मदनी, योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की

PM Narendra Modi govt 8 years: पीएम मोदी की विदेश नीति के मुरीद हुए मौलाना महमूद मदनी, योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की

  PM Narendra Modi govt 8 years: महासम्मेलन India TV Samvaad में मौलाना महमूद मदनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की तारीफ की। मदनी ने कहा कि, 'मोदी सरकार का विदेश नीति पर जो रुख रहा है, उसकी तारीफ न की जाए तो कंजूसी या नाइंसाफी होगी। योगी बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए।'

Maulana Mahmood Madani- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Maulana Mahmood Madani  

Highlights

  • मोदी सरकार के विदेश नीति की तारीफ न की जाए तो कंजूसी होगी: मदनी
  • बिना भेदभाव के सीएम योगी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए: मदनी
  • कुछ मामले हैं जहां पक्षपात हुआ है, सरकारों को इसपर ध्यान देना होगा: मदनी

PM Narendra Modi govt 8 years: महासम्मेलन India TV Samvaad में मौलाना महमूद मदनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। मदनी ने कहा कि, 'देश में लोकतंत्र है। कई काम उम्मीद के मुताबिक होते हैं, कई काम उम्मीद के मुताबिक नहीं होते हैं, और सारे काम सबकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं होते हैं। मोदी सरकार का विदेश नीति पर जो रुख रहा है, उसकी तारीफ न की जाए तो कंजूसी या नाइंसाफी होगी। दुनिया के सामने भारत की एक स्वतंत्र भूमिका काफी दिनों के बाद दिखी है। उन्होंने (देश नहीं झुकने दूंगा) इसको प्रैक्टिकली करके दिखाया है।' वहीं योगी आदित्यनाथ के बारे में मदनी ने कहा कि, 'योगी बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए।'

मैं पूरी तरह से तलाक के खिलाफ हूं: मदनी

बुलडोजर मामले पर मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि, 'अगर एक खास समुदाय को निशाना बनाकर कोई एक्शन होगा तो फिर अदालत ही एकमात्र रास्ता है। बहुत सारे मामले हैं जिसमें अदालत ने दखल दिया। कुछ मामले हैं जहां पक्षपात हुआ है, अब सरकारों को इसपर ध्यान देना होगा कि इस तरह से नहीं होना चाहिए।' वहीं तलाक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं तलाक के बिल्कुल खिलाफ हूं। लोग तीन तलाक की बात करते हैं। मैं तो पूरी तरह से तलाक के खिलाफ हूं।'

मोदी सरकार का मुसलमानों से कैसा रिश्ता रहा है?

पिछले 8 सालों में मोदी सरकार का मुसलमानों से कैसा रिश्ता रहा है? इस सवाल पर मदनी ने कहा कि, 'मुझे तो लगता है कि इस सवाल की कोई जरूरत नहीं है। जैसा कि वह (आरिफ मोहम्मद खान) कह रहे थे कि अलग-अलग क्यों देखा जाए? एक साथ ही देखा जाए। तो मुझे नहीं लगता कि इस कॉन्टेक्स्ट में देखा जाए कि मुसलमानों के साथ उनका रिश्ता कैसा रहा? जलसे में मैंने सरकार की बात नहीं, परिस्थितियों की बात की थी। और वह शिकायत भी इसीलिए थी ताकि चीजों को ठीक कर लिया जाए।'

Latest India News