A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी को AAP ने व्यंग्य कसते हुए दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर हो गई खिंचाई

PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी को AAP ने व्यंग्य कसते हुए दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर हो गई खिंचाई

PM Narendra Modi Birthday आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को व्यंग्यात्मक लहजे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। AAP प्रधानमंत्री मोदी को ‘‘प्रमुख नवोन्मेषी और श्रेष्ठ वैज्ञानिक’’ करार दिया।

Aam Aadmi Party sarcastically congratulates PM Modi on his birthday, gets trolled- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO Aam Aadmi Party sarcastically congratulates PM Modi on his birthday, gets trolled

Highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन
  • AAP ने व्यंग्यात्मक लहजे में पीएम को किया विश
  • पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किया ट्वीट

PM Narendra Modi Birthday: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को व्यंग्यात्मक लहजे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। AAP प्रधानमंत्री मोदी को ‘‘प्रमुख नवोन्मेषी और श्रेष्ठ वैज्ञानिक’’ करार दिया। नरेंद्र मोदी शनिवार को 72 साल के हो गये। AAP ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "प्रमुख नवोन्मेषी, प्रौद्योगिकी प्रेमी, श्रेष्ठ वैज्ञानिक, (इनेवोटेर इन चीफ, टेक्नोलॉजी गीक, साइंटिस्ट पार एक्सेलेंस), एकमात्र - मोदी जी को जन्मदिन की बधाई।" 

मोदी के पुराने वीडियो भी किए शेयर
पार्टी ने ट्विटर पर संदेश लिखने के साथ ही प्रधानमंत्री की कई पुरानी वीडियो क्लिप भी साझा कीं, जिसमें से एक में मोदी ने एक समाचार चैनल को बताया कि उन्होंने 1987 या 1988 में तस्वीर लेने के लिए पहली बार एक डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल किया था और तस्वीर को दिल्ली में ऐसे समय में भेजा था, जब बहुत कम लोगों के पास ‘ई-मेल आईडी’ थी। 

सोशल मीडिया पर हो गई AAP की खिंचाई 
हालांकि, आम आदमी पार्टी की पोस्ट को लेकर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने इस तरह के संदेश को लेकर AAP की खिंचाई की। एस भारद्वाज नाम के एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने कहा, ‘‘शुभ दिन पर ‘आपियंस’ (आम आदमी पार्टी वालों) को अपने कटाक्ष पर शर्म आनी चाहिए।’’ 

"जन्म दिन पर मिली शुभकामनाओं से अभिभूत हूं"
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनके जन्म दिन पर उन्हें मिली शुभकामनाओं से वह अभिभूत हैं। साथ ही, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जब लोग सामूहिक रूप से कार्य करेंगे, तब भारत सतत और समावेशी विकास के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगा। मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘आज का दिन मैंने अर्थव्यवस्था, समाज और पर्यावरण पर कार्यक्रमों में शामिल होकर बिताया। मेरा मानना है कि जब हम इन क्षेत्रों में सामूहिक कार्य करेंगे, हम सतत और समावेशी विकास के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। आने वाले समय में हम कड़ी से कड़ी मेहनत करेंगे।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन सभी को धन्यवाद, जिन्होंने उन्हें उनके 72वें जन्म दिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लोगों की शुभकामनाओं से उन्हें और अधिक मेहनत से काम करने की शक्ति मिली है।

Latest India News