A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM Narendra Modi Affidavit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल कितनी है संपत्ति? जानें वो कितना भरते हैं टैक्स

PM Narendra Modi Affidavit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल कितनी है संपत्ति? जानें वो कितना भरते हैं टैक्स

पीएम मोदी ने आज वाराणसी से अपना नामांकन भरा है। एफिडेविट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने इस बार 3 लाख से अधिक टैक्स भरा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र...- India TV Hindi Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल कितनी है संपत्ति?

PM Modi Assets: वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार के कार्यकाल के लिए अपना नामांकन भर दिया है। पीएम मोदी ने आज यानी 14 मई को 4 प्रस्तावक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपना पर्चा भरा। पीएम मोदी के प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर बने। पीएम मोदी ने दाखिल एफिडेविट में दावा किया कि उनकी चल संपत्ति 28 लाख के करीब है। वहीं, उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनकी संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो ये 3.2 करोड़ है।

पीएम के पास नहीं है कोई  घर और गाड़ी 

पीएम मोदी के दाखिल एफिडेविट के मुताबिक, उनकी ज्यादातर चल संपत्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.27 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में है। एफिडेविट में पीएम मोदी ने बताया है कि उनके पास न तो कोई घर है और नहीं कोई कार। साथ ही एफिडेविट में पीएम ने यह भी बताया है कि वह हर साल कितना इनकम टैक्स भरते हैं। साथ ही कुल संपत्ति की बात करें तो एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी की संपत्ति 3,02,06,889 रुपये हैं।

कितना भरा टैक्स?

एफिडेविट की मानें तो, प्रधानमंत्री मोदी की आय का प्राइमरी सोर्स उनकी सरकारी सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिला इंटरेस्ट है। साल 2024 के एफिडेविट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3,33,179 रुपये का इनकम टैक्स दिया है।

देखें एफिडेविट

पीएम मोदी की इनकम का पांच साल का ब्यौरा

पीएम मोदी ने एफिडेविट में अपने पिछले 5 साल के इनकम की भी जानकारी दी है। साल 2018-19 में पीएम की इनकम 11,14,230 थी। साल 2019-20 में जो बढ़कर 17,20,760 हो गई। वहीं, साल 2020-21 में पीएम की आय 17,07,930 थी। फिर 2021-22 में ये इनकम 15,41,870 थी। जबकि साल 2022-23 में प्रधानमंत्री मोदी की इनकम 23,56,080
रुपये पहुंच गई। पीएम मोदी के पास अभी 45 ग्राम की 4 गोल्ड रिंग है, जिसकी कीमत 2,67,750 रुपये बताई गई है।

पीएम मोदी के पास कितना कैश?

एफिडेविट में पीएम मोदी ने जानकारी दी कि 31 मार्च 2024 तक उनके पास 24,920 रुपये हैं। वहीं, उन्होंने 13 मई को 28000 बैंक से निकाले, जिसे मिला कुल 52,920 रुपये उनके पास कैश हैं। वहीं, 31 मार्च 2019 तक उनके पास 38,750 रुपये नकद थे और बैंक में 4,143 रुपये जमा थे। वहीं, साल 2014 के एफिडेविट के मुताबिक, उनके पास 32,700 रुपये नकद और 26.05 लाख रुपये का बैंक में और 32.48 लाख रुपये की FD थी।

(रिपोर्ट- अश्विनी त्रिपाठी)

ये भी पढ़ें:

PM मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से भरा नामांकन, जानें पर्चा दाखिल करने के बाद क्या कहा
कौन है वह अधिकारी, जिसे वाराणसी में पीएम मोदी ने सौंपा नामांकन पत्र?

Latest India News