PM Modi Nepal Visit Live Update: नेपाल के बिना हमारे रामजी अधूरे हैं, यहां के लोग भी राम मंदिर बनने से खुश: PM मोदी
बुद्ध पूर्णिमा के पवित्र मौके पर पीएम मोदी आज नेपाल के लुंबिनी पहुंच हैं । नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी। प्रधानमंत्री मोदी ने देउबा के साथ लुम्बिनी में की द्विपक्षीय वार्ता
PM Modi Nepal Visit Live Update: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम मोदी आज नेपाल यात्रा पर हैं। पीएम मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर यहां पहुंच हैं। नेपाल पहुंचने पर प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी। इसके बाद प्रधानमंत्री महामायादेवी मंदिर पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने नेपाल के लुंबिनी में महामायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी ने देउबा के साथ लुम्बिनी में की द्विपक्षीय वार्ता
Live updates : Today 16 May 2022 Breaking News in Hindi
- May 16, 2022 5:35 PM (IST) Posted by Swayam Prakash
कुशीनगर में बुद्ध को नमन करने पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महाननिर्वाण स्तूप पहुंचे। पीएम ने यहां भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा का पूजन किया।
- May 16, 2022 3:42 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
भारत और नेपाल की दोस्ती मजबूत हो रही- PM मोदी
आज जिस तरह की वैश्विक परिस्थितियां बन रही हैं, उसमें भारत और नेपाल की निरंतर मजबूत होती मित्रता, हमारी घनिष्ठता, संपूर्ण मानवता के हित का काम करेगी। बुद्ध मानवता के सामूहिक बोध का अवतरण हैं। बुद्ध बोध भी हैं, और बुद्ध शोध भी हैं। बुद्ध विचार भी हैं, और बुद्ध संस्कार भी हैं: PM मोदी
- May 16, 2022 3:41 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
“नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं”
जनकपुर में मैंने कहा था कि “नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं”। मुझे पता है कि आज जब भारत में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो नेपाल के लोग भी उतना ही खुश हैं: PM मोदी
- May 16, 2022 3:37 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
बुद्ध की जन्मस्थली में मोदी
मुझे पहले भी वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध से जुड़े दिव्य स्थलों पर, उनसे जुड़े आयोजनों में जाने का अवसर मिलता रहा है। और आज, भारत के मित्र नेपाल में भगवान बुद्ध की पवित्र जन्म-स्थली लुम्बिनी आने का ये सौभाग्य मिला है। मायादेवी मंदिर में दर्शन का जो अवसर मुझे मिला, वो भी मेरे लिए अविस्मरणीय है। वो जगह, जहां स्वयं भगवान बुद्ध ने जन्म लिया हो, वहाँ की ऊर्जा, वहाँ की चेतना, ये एक अलग ही अहसास है: PM मोदी
- May 16, 2022 2:30 PM (IST) Posted by Shashi Rai
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने लुंबिनी में द्विपक्षीय वार्ता की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने लुंबिनी में द्विपक्षीय वार्ता की
- May 16, 2022 1:50 PM (IST) Posted by Shashi Rai
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ द्विपक्षीय बैठक की
लुंबिनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
- May 16, 2022 12:16 PM (IST) Posted by Shashi Rai
प्रधान मंत्री मोदी ने रखी आधारशिला
नेपाल के प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ प्रधान मंत्री मोदी ने लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी), दिल्ली से संबंधित एक भूखंड में बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण की आधारशिला रखी।
- May 16, 2022 11:45 AM (IST) Posted by Shashi Rai
शिलान्यास समारोह में पीएम मोदी ने लिया भाग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी), दिल्ली से संबंधित एक भूखंड में बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के शिलान्यास समारोह में भाग लिया।
- May 16, 2022 11:05 AM (IST) Posted by Shashi Rai
पीएम मोदी और देउबा ने की महामायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना
पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने नेपाल के लुंबिनी में महामायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
- May 16, 2022 10:54 AM (IST) Posted by Shashi Rai
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के लुंबिनी में महामायादेवी मंदिर का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के लुंबिनी में महामायादेवी मंदिर का दौरा किया
- May 16, 2022 10:48 AM (IST) Posted by Shashi Rai
प्रधानमंत्री महामायादेवी मंदिर में कर रहे दर्शन
प्रधानमंत्री महामायादेवी मंदिर में कर रहे दर्शन
- May 16, 2022 10:47 AM (IST) Posted by Shashi Rai
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी, प्रधानमंत्री महामायादेवी मंदिर में कर रहे दर्शन
लुंबिनी पहुंचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की, प्रधानमंत्री महामायादेवी मंदिर में कर रहे दर्शन
- May 16, 2022 10:30 AM (IST) Posted by Shashi Rai
नेपाल के लुंबिनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नेपाल के लुंबिनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- May 16, 2022 8:46 AM (IST) Posted by Shashi Rai
नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के लिए रवाना हुए
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर नेपाल के लुंबिनी के दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के लिए रवाना हुए।
- May 16, 2022 8:26 AM (IST) Posted by Shashi Rai
पीएम मोदी आज नेपाल यात्रा पर, देउबा से करेंगे मुलाकात
द्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम मोदी आज नेपाल यात्रा पर हैं। पीएम मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर यहां पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री का लुम्बिनी में मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना एक समारोह को संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसके अलावा प्रधानमंत्री वहां प्रस्तावित बौद्ध संस्कृति एवं धरोहर केंद्र के शिलान्यास समारोह में भी हिस्सा लेंगे। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बैठक में द्विपक्षीय व्यापार और डिप्लोमेसी से जुड़े विषय खास रहेंगे।