PM Modi Kedarnath Visit: मोदी एक बार फिर चले केदार के द्वार, बदरीनाथ में करेंगे रात्रि विश्राम
PM Modi Kedarnath Visit: पवित्र धामों की यात्रा के दौरान पीएम मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसके अलावा वो 34 सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन पवित्र धामों की यात्रा कल से शुरु होने वाली है। पहले केदारधाम, फिर बदरीधाम और फिर छोटी दिवाली पर अयोध्या। पीएम मोदी कल छठी बार केदारनाथ जाएंगे। बाबा केदार के प्रति मोदी की ऐसी आस्था है कि जब मौका मिलता है वो केदारधाम पहुंच जाते हैं। नरेंद्र मोदी कल सबसे पहले बाबा केदार का दर्शन करेंगे। यहां वो बनने वाले रोपवे का शिलान्यास करेंगे, फिर शंकराचार्य की समाधि पर जाएंगे। केदारघाटी में इस वक़्त शिवभक्तों का ज़बरदस्त जमावड़ा है और चारों तरफ पहाड़ बर्फ की चादर से ढके हुए हैं।
केदारनाथ और बद्रीनाथ में करेंगे पूजा-अर्चना
पवित्र धामों की यात्रा के दौरान पीएम मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसके अलावा वो 34 सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। केदारनाथ मे अपने व्यस्त कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी बदरीनाथ रवाना हो जाएंगे जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे।
यह है पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- 21 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार)
- 6.05: दिल्ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए भरेंगे उड़ान
- 06.55: देहरादून एयरपोर्ट पर करेंगे लैंड
- 07.55: केदारनाथ हेलीपेड पर लैंड करेंगे
- 07.55 से 08.10: सेफ हाउस
- 08.15: केदारनाथ हेलीपेड से मंदिर के लिए निकलेंगे
- 08.30: केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी
- 08.30 से 09.00: केदारनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन
- 9.00 से 09.05: केदारनाथ रोपवे परियोजना का करेंगे शिलान्यास
- 09.05: केदारनाथ मंदिर से समाधि स्थली के लिए होंगे रवाना
- 09.10: आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली पर पहुंचेंगे पीएम मोदी
- 09.10 से 09.15: आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली में बिताएंगे कुछ समय
- 09.15: आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली से निकलेंगे पीएम मोदी
- 09.25: मंदाकिनी आस्थापथ पर वाटर एटीएम
- 09.25 से 09.45: मंदाकिनी आस्थापथ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियों से बात करेंगे
- 09.45 से 10.00: सरस्वती आस्थापथ के निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण
- 10.00: सरस्वती आस्थापथ से निकलेंगे
- 10.05: केदारनाथ हेलीपैड सेफ हाउस पर पहुंचेंगे
- 10.05 से 10.20: सेफ हाउस
- 10.20 : सेफ हाउस से केदारनाथ हेलीपैड के लिए निकलेंगे
- 10.25: केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे
- 10.30: भरेंगे उड़ान
- 11.20: बदरीनाथ हेलीपैड पर पहुंचेगे पीएम मोदी
- 11.25: बदरीनाथ हेलीपैड से जाएंगे बदरीनाथ मंदिर
- 11.30: बदरीनाथ मंदिर पहुंचेंगे
- 11.30 से 12.00: भगवान बदरीनारायण के दर्शन व पूजा
- 12.00 दोहपर: मंदिर से निकलेंगे बाहर
- 12.05: पुनर्निर्माण कार्यों को देखेंगे
- 12.05 से 12.15: रिवरफ्रंट एवं साकेत चौक में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को देखेंगे
- 12.20: साकेत चौक से निकलेंगे
- 12.30: माण गांव में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग
- 12.30 से 01.45: सड़क और रोपवे परियोजना का करेंगे शिलान्यास
- 01.50: माणा में आयोजित कार्यक्रम से होंगे रवाना
- 02.00: अराइवल प्लाजा पहुंचेंगे
- 02.00 से 02. 25: अराइवल प्लाजा व झील निर्माण कार्य का करेंगे निरीक्षण
- 02.30: अराइवल प्लाजा से होंगे रवाना
- 02.40: गेस्ट हाउस पहुंचेंगे
- 02.40 से 04.55: सेफ हाउस
- 04.55: गेस्ट हाउस से निकलेंगे
- 05.00: बदरीनाथ का थीम आधारित प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे
- 05.00 से 05.40: बदरीनाथ का थीम आधारित प्रस्तुतीकरण में होंगे शामिल
- 05.45: कार्यक्रम स्थल से होंगे रवाना
- 05.50: गेस्ट हाउस पहुंचेंगे
- 5.50 से आगे - सेफ हाउस
22 अक्टूबर 2022
- 7.15: गेस्ट हाउस बदरीनाथ से निकलेंगे
- 7.20: बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे पीएम मोदी
- 7.25: बदरीनाथ हेलीपैड से देहरादून के लिए भरेंगे उड़ान
- 8.30: देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- 8.35: देहरादून से दिल्ली के लिए भरेंगे उड़ान
- 9.20: दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंग