A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'पूरी दुनिया की नजर आज भारत पर है', जानें CII के सम्मेलन में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

'पूरी दुनिया की नजर आज भारत पर है', जानें CII के सम्मेलन में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी आज नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस बैठक में देश और विदेश के 1000 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

CII के सम्मेलन में पीएम मोदी।- India TV Hindi Image Source : NARENDRA MODI CII के सम्मेलन में पीएम मोदी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर उन्होंने एक उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। सीआईआई के द्वारा आयोजित किए गए इस सम्मेलन का उद्देश्य विकास के लिए सरकार के व्यापक दृष्टिकोण और इस प्रसाय में उद्योग की भूमिका की रूपरेखा को प्रस्तुत करना है। बता दें कि इसमें विभिन्न क्षेत्र के 1000 से अधिक लोग शामिल हुए। इसके अलावा विदेश से भी अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल हुए।

1000 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

दरअसल, पीएम मोदी आज 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित 'विकसित भारत की ओर यात्रा: केंद्रीय बजट 2024-25 के बाद सम्मेलन' के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने पहुंचे। यह सम्मेलन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य विकास के लिए सरकार के व्यापक दृष्टिकोण और इस प्रयास में उद्योग की भूमिका की रूपरेखा को प्रस्तुत करना है। इस सम्मेलन में उद्योग, सरकार, राजनयिक समुदाय, थिंक टैंक आदि से 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, जबकि अन्‍य लोग देश और विदेश में स्थित विभिन्न सीआईआई केंद्रों के माध्‍यम से जुड़े।

तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा भारत

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि आज भारत तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। ये बदलाव कॉन्फिडेंस का है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है और वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनोमिक पॉवर बन जाएगा। भारत सधे हुए कदमों से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2013-14 में मनमोहन सरकार का बजट 16 लाख करोड़ का था, आज यह तीन गुना बढ़कर 48 लाख करोड़ रुपया पहुंच गया है। सूखा, चक्रवात, कोरोना जैसा तमाम संकटों का भारत ने सामना किया। अगर ये संकट नहीं होते तो भारत और अधिक ऊंचाइयों पर होता। बीते 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। हम देश के नागरिकों की ईज ऑफ लिविंग पर फोकस कर रहे हैं।

पूरी दुनिया की नजर आज भारत पर

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों में मंत्रालयों के आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि की है, जबकि कर की दरें रिकॉर्ड निम्न स्तर पर आ गई हैं। सरकार जिस गति और स्तर पर बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है वह अभूतपूर्व है। भारत उच्च वृद्धि और कम मुद्रास्फीति वाला एकमात्र देश है; वैश्विक वृद्धि में इसकी 16 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पूरी दुनिया की नजर आज भारत पर है। आज दुनिया भर के इंवेस्टर भारत में निवेश करना चाहते हैं। भारत के लिए यह एक गोल्डन चांस है, इसे गवाना नहीं है। भारत की आजादी के जब 100 साल होंगे तो हम उस शताब्दी को विकसित भारत के रूप में मनाएंगे। हर गरीब देश के रूप में आजाद हुए, लेकिन 100 साल के भीतर-भीतर सारे अवरोधों को पार करते हुए विकसित भारत की शताब्दी मना करके रहेंगे। 

यहां सुने पीएम मोदी का पूरा संबोधन- 

यह भी पढ़ें- 

पलटी बोगियां... चीख-पुकार और पसरा मातम, देखें झारखंड रेल हादसे के बाद का भयावह मंजर; दिल दहला देने वाला Video आया सामने

Train Accident: पटरी से उतरी हावड़ा-CSMT मेल, 2 दिन पहले भी यहीं हुआ था हादसा; 2 पैसेंजर्स की मौत

Latest India News