A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक: किसान नेता ने दी रास्ता रोकने वाले साथियों को बधाई, जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक: किसान नेता ने दी रास्ता रोकने वाले साथियों को बधाई, जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की जांच के लिए पंजाब सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है। साथ ही किसान नेता ने रास्ता रोकने वालों को बधाई दी है।

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक

Highlights

  • पंजाब सरकार ने तीन सदस्यों की उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है
  • कमेटी से तीन दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है
  • किसान प्रदर्शनकारी को माइक पर बोलते हुए देखा जा सकता है

पीएम मोदी की  सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार ने तीन सदस्यों की उच्च स्तरीय कमेटी बनाई  है। कमेटी से तीन दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इस बीच कई वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल की अध्यक्षता वाली कमेटी सुरक्षा चूक की जांच करेगी। कमेटी में पंजाब के जस्टिस अनुराग वर्मा और प्रमुख गृह सचिव भी शामिल हैं। जांच कमेटी में रिटायर्ड जज को भी शामिल किया गया है।

एक वीडियो में किसान प्रदर्शनकारी को माइक पर बोलते हुए देखा जा सकता है। इसमें वह कहता है कि मोदी ने आपके सामने कीलें गाड़ी थीं। आज आप लोगों ने उनके पैरों के नीचे सड़कों पर आग बिछा दी। आज आपकी ताकत ने मोदी को रैली नहीं करने दी और यहां से भगा दिया। 

किसान प्रदर्शनकारी आगे कहता है, 'उसकी कीलों का जवाब आप लोगों ने सड़क पर आग बिछाकर दिया है। जो भी लोगों ने इस लड़ाई को दम लगाकर लड़ा है उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।' वहीं, दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के सुरजीत सिंह फूल ने एक वीडियो फेसबुक पर साझा किया है और अपने साथियों को प्रधानमंत्री का काफिला रोकने पर बधाई दी है। 

सुरजीत सिंह कहते हैं, 'भारतीय किसान यूनियन के कहने पर मोगा और लुधियाना के वर्करों की तरफ से बलदेव सिंह के नेतृत्व में जो डटकर मोदी की रैली को सिर्फ 10-11 किलोमीटर पहले सड़क जाम करके, पुलिस और बीजेपी के लोगों का सामने करके जो तुमने बीजेपी और उसके लोगों को रास्ते से लौटाया, इसके लिए तुम लोग बधाई के हकदार हो।'

किसानों को भड़काते हुए सुरजीत सिंह कहते हैं, 'ये वही बीजेपी है, जिसने सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे करके, गंदा पानी डाले थे। आज तुम्हारी वजह से बीजेपी को भी यही दिन देखने को मिला। मैं भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के तौर पर आपको बधाई देता हूं। जिन लोगों ने भी उसमें योगदान दिया और पुतले फूंके ऐसे सभी लोगों का मैं बीकेयू (क्रांतिकारी) की तरफ से धन्यवाद देता हूं और तारीफ करता हूं। उम्मीद है कि आने वाले समय में भी इसी लड़ाकू दृढ़शक्ति के साथ आगे भी लड़ते रहोगे। आपने ये साबित कर दिया कि लड़ने वाले और नहीं लड़ने वाले लोगों का फर्क क्या होता है।'

Latest India News