प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है। इसके साथ ही पीएम ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक किताब भी जारी की। 48 पेज की इस किताब में 20 देशों के टिकट हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने वीडियो संदेश भी जारी किया है।
Image Source : india tvश्रीराम पर जारी टिकटों की पुस्तक रिलीज
पीएम मोदी ने कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं। इनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी शामिल हैं। टिकटों पर राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियों की आकृति बनाई गई है।
Image Source : INDIA TVपीएम मोदी
48 पन्नों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं। यह स्टाम्प पुस्तक विभिन्न समाजों पर श्री राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी का नया मैसेज-
वहीं, आपको बता दें कि 550 साल बाद आज रामलला उस जगह पर विराजमान होंगे जहां उनके दर्शन की आभिलाषा हर रामभक्त को थी। अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में आज रामलला की नई मूर्ति की स्थापना कर दी जाएगी। रामलला को गर्भगृह में विराजित करने का कार्यक्रम थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। एक घंटे बाद गर्भगृह में गणेश पूजन होगा। इसके बाद नए विग्रह का जलाधिवास होगा। नई मूर्ति का जल में वास कराया जाएगा। जलाधिवास और गंधाधिवास के बाद रामलला के नए विग्रह की गर्भगृह में स्थापना कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-
Latest India News