PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब और हरियाणा को अस्पताल की सौगात देंगे। हरियाणा के फरीदाबाद में देश के सबसे बड़े अमृता मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे तो वहीं पंजाब के मोहाली में भी होमी भाभा कैंसर अस्पताल देश को सौंपेंगे। पंजाब पुलिस ने मोहाली के मुल्लानपुर में इस दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल में 300 बेड की सुविधा
होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र में 300 बिस्तर की सुविधा होगी और यह अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे एमआरआई, सीटी, मैमोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी और ब्रैकीथेरेपी से युक्त है। केंद्र में हर प्रकार के कैंसर के उपचार के लिए सभी उपचार विधियां उपलब्ध होंगी जिसमें कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण शामिल है।
660 करोड़ रुपये की लागत से तैयार
अस्पताल को टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा 660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। अस्पताल में कीमोथेरेपी के लिए एक डे केयर सुविधा होगी, जबकि बायोप्सी और मामूली सर्जरी के लिए माइनर ओटी होगा। यह इस क्षेत्र में कैंसर देखभाल और उपचार के ‘केंद्र’ के रूप में कार्य करेगा, जबकि संगरूर स्थित 100 बिस्तरों वाला अस्पताल भी इससे संबद्ध होगा।
130 एकड़ परिसर में फैला है अमृता अस्पताल
उधर, फरीदाबाद में पीएम मोदी एशिया के सबसे बड़े प्राइवेज मल्टी स्पेशियलिटी अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी देवी ने इसे स्थापित किया है। यह अस्पताल 130 एकड़ परिसर में फैला है। इसके निर्माण में अबतक 4 हजार करोड़ रुपये खर्च किया जा चुके है। इस अस्पताल में कुल 2600 बेड हैं। कई तरह की सुविधाओं से युक्त इस अस्पताल में रोगियों के परिवार के लिए 498 कमरों का गेस्ट हाउस भी होगा। करीब एक करोड़ वर्ग फीट में फैले इस अस्पताल परिसर में एक फोर स्टार होटल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पुनर्वास केंद्र, हैलीपेड की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
Latest India News