PM Modi Kedarnath Badrinath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ धाम में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोपवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे की शुरुआत केदारनाथ से करते हुए पीएम मोदी हेलीपैड से सीधे मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से उनकी पूजा संपन्न कराई। मोदी के दौरे के मद्देनजर केदारनाथ मंदिर को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पहने गए सफेद रंग के पहाड़ी परिधान और पहाड़ी टोपी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पीएम मोदी को चंबा की महिलाओं ने उपहार के तौर पर यह परिधान दिया था।
गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला
केदारनाथ मंदिर में पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने 9.7 किलोमीटर लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस प्रोजेक्ट के बनने से श्रद्धालु अब केवल 30 मिनट में केदारनाथ धाम तक पहुंच सकेंगे। मंदिर से बाहर आने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, प्रदेश के मुख्य सचिव सुखबर सिंह संधु भी मौजूद रहे।
आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का दर्शन किया
प्रधानमंत्री इसके बाद आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन के लिए गए और उनकी प्रतिमा के समक्ष कुछ समय बिताया। वर्ष 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुए आदि गुरु के समाधिस्थल का प्रधानमंत्री ने पिछले साल लोकार्पण किया था। केदारनाथ में जारी विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने काम कर रहे श्रमिकों से भी बातचीत की।
Latest India News