A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM Modi Gujarat Visit Highlights: PM मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया, एथलीट्स को किया संबोधित

PM Modi Gujarat Visit Highlights: PM मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया, एथलीट्स को किया संबोधित

PM Modi Gujarat Visit Live : पीएम मोदी जहां अहमदाबाद में नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे तो वहीं सूरत और भावनगर को भी बड़े तोहफे देने वाले हैं।

PM Modi Gujarat Visit- India TV Hindi Image Source : INDIA TV PM Modi Gujarat Visit

PM Modi Gujarat Visit Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर हैं जहां वे कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। अपने दो दिनों के दौरे में पीएम मोदी गुजरात को 29 हज़ार करोड़ की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद में नेशनल गेम्स का उद्घाटन किया। बता दें कि गुजरात में पहली बार राष्ट्रीय खेल का आयोजन हो रहा है। इसमें देश भर के करीब 15,000 खिलाड़ी 36 खेलों में हिस्सा लेंगे और खेलों का आयोजन अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर के छह शहरों में होगा।

 

 

Latest India News

Live updates : PM Modi gujarat visit live updates

  • 9:04 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    एक घंटे तक चली सोनिया और सचिन के बीच मुलाकात

    सचिन पायलट और सोनिया गांधी के बीच मुलाकात खत्म हुई। दोनों के बीच यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। मुलाकात के बाद सोनिया अपने घर से बाहर चली गईं।

  • 7:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देश की जीत का रास्ता बनाता है: पीएम मोदी

    खेल के मैदान में खिलाड़ियों की जीत, उनका दमदार प्रदर्शन, अन्य क्षेत्रों में देश की जीत का भी रास्ता बनाता है। स्पोर्ट्स की सॉफ्ट पावर, देश की पहचान को, देश की छवि को कई गुना ज्यादा बेहतर बना देती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 7:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    खिलाड़ी यहां के वरात्रि आयोजन का भी आनंद जरूर लें: पीएम मोदी

    इस समय नवरात्रि का पावन अवसर भी चल रहा है। गुजरात में माँ दुर्गा की उपासना से लेकर गरबा तक, यहाँ की अपनी अलग ही पहचान है। जो खिलाड़ी दूसरे राज्यों से आए हैं, उनसे मैं कहूंगा कि खेल के साथ ही यहां नवरात्रि आयोजन का भी आनंद जरूर लीजिये: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 7:56 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पूरे देश के लिए मॉडल: पीएम मोदी

    सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबाल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग और लॉन टेनिस जैसे अनेकों खेलों की सुविधा एक साथ उपलब्ध है। ये एक तरह से पूरे देश के लिए एक मॉडल है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 7:55 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भव्य ड्रोन शो को देखकर हर कोई अचंभित: पीएम मोदी

    कल अहमदाबाद में जिस तरह का शानदार, भव्य ड्रोन शो हुआ, वो देखकर तो हर कोई अचंभित है, गर्व से भरा हुआ है। टेक्नोलॉजी का ऐसा सधा हुआ इस्तेमाल, ड्रोन की तरह ही गुजरात को, भारत को नई ऊंचाई पर ले जाएगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 7:48 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पीएम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया 36 वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन

    पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36 वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन की घोषणा की। इस दौरान पीएम ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम सबसे कम उम्र की आबादी वाले देश के लिए सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी कर रहा है।

  • 7:42 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    PM मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक अभूतपूर्व मौका है। 15 हजार ऐथलीट्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया।'

  • 7:13 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    गुजरात में पहली बार हो रहा है राष्ट्रीय खेल का आयोजन

    गुजरात में पहली बार राष्ट्रीय खेल का आयोजन हो रहा है। इसमें देश भर के करीब 15,000 खिलाड़ी 36 खेलों में हिस्सा लेंगे,  खेल आयोजन अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर के छह शहरों में आयोजित किए जाएंगे।

  • 7:12 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    नेशनल गेम का उद्घाटन करने अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी

    नेशनल गेम का उद्धाटन करने के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हैं। थोड़ी देर में वह देशभर के एथलीट्स को संबोधित करेंगे ।

  • 5:05 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    भावनगर में 6,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन

    सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर शहर में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (सौनी) योजना को लागू कर उन्होंने अपने आलोचकों को गलत साबित किया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने यह सारा काम बिना किसी हो-हल्ले के और प्रचार-प्रसार में खर्च किए बगैर किया। हम लोगों के लिए सत्ता का मतलब सेवा का करना है।’’

  • 5:04 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    भावनगर में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित

    गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रचार-प्रसार पर खर्च किए बगैर ही गुजरात के तटीय इलाकों में कई बड़ी-बड़ी परियोजनाओं का क्रियान्यवन किया- पीएम मोदी

  • 5:03 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पीएम मोदी ने सूरत-भावनगर में किया रोड शो

    गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां एक रोडशो किया और कहा कि डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी परियोजना पूरी हो जाने के बाद सूरत, विश्व के सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक हीरा व्यापार के केंद्र के रूप में विकसित होगा। प्रधानमंत्री ने बाद में भावनगर में भी एक रोडशो किया।

  • 2:08 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भावनगर में पीएम मोदी का रोड शो, थोड़ी देर में जनसभा को करेंगे संबोधित

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावनगर पहुंच चुके हैं। भावनगर में वे एक रोड शो कर रहे हैं। थोड़ी देर में वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

  • 12:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सबके प्रयास से राष्ट्र के विकास की गति तेज होती है-पीएम मोदी

    बीते 2 दशकों से विकास के जिस पथ पर सूरत चल पड़ा है, वो आने वाले सालों में और तेज़ होने वाला है। यही विकास आज डबल इंजन सरकार पर विश्वास के रूप में झलकता है। जब विश्वास बढ़ता है, तो प्रयास बढ़ता है।और सबका प्रयास से राष्ट्र के विकास की गति तेज़ होती है-पीएम मोदी

  • 12:11 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एयरपोर्ट के लिए हमने लंबा संघर्ष किया-पीएम मोदी

    एयरपोर्ट से शहर को जोड़ने वाली सड़क जो बनी है, वो सूरत की संस्कृति, समृद्धि और आधुनिकता को दर्शाती है।लेकिन यहां अनेक साथी ऐसे हैं जिन्होंने एयरपोर्ट के लिए भी हमारे लंबे संघर्ष को देखा है, उसका हिस्सा भी रहे हैं।तब जो दिल्ली में सरकार थी, हम उनको बताते-बताते थक गए कि सूरत को एयरपोर्ट की ज़रूरत क्यों है, इस शहर का सामर्थ्य क्या है। आज देखिए, कितनी ही फ्लाइट्स यहां से चलती हैं, कितने लोग हर रोज़ यहां एयरपोर्ट पर उतरते हैं-पीएम मोदी

  • 12:08 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    डायमंड ट्रेडिंग हब के रूप में विकसित होगा सूरत-पीएम मोदी

    सूरत के कपड़ा और हीरा कारोबार से देशभर के अनेक परिवारों का जीवन चलता है। DREAM City प्रोजेक्ट जब पूरा हो जाएगा तो सूरत, विश्व के सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक डायमंड ट्रेडिंग हब के रूप में विकसित होगा-पीएम मोदी

  • 12:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    डबल इंजन की सरकार बनने के बाद तेजी आई-पीएम मोदी

    डबल इंजन की सरकार बनने के बाद तो घर बनाने में भी तेज़ी आई है और सूरत के गरीबों, मिडिल क्लास को दूसरी सुविधाएं भी मिलने लगी हैं-पीएम मोदी

  • 12:05 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आयुष्मान भारत योजना के तहत सूरत के सवा लाख गरीबों को मुफ्त इलाज-पीएम मोदी

    आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में अभी तक लगभग 4 करोड़ गरीब मरीज़ों को मुफ्त इलाज मिल चुका है। इसमें से 32 लाख से अधिक मरीज़ गुजरात के हैं और लगभग सवा लाख सूरत से हैं-पीएम मोदी

  • 12:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सूरत 4-P का उदाहरण-पीएम मोदी

    इस सदी के शुरुआती दशकों में जब दुनिया में 3-P यानि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप की चर्चा होती थी, तब मैं कहता था कि सूरत 4-P का उदाहरण है।4-P यानि people, public, private partnership यही मॉडल सूरत को विशेष बनाता है-पीएम मोदी

  • 11:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सूरत श्रम का सम्मान करने वाला शहर-पीएम मोदी

    सूरत शहर लोगों की एकजुटता औऱ जनभागीदारी, दोनों का बहुत ही शानदार उदाहरण है। हिन्दुस्तान का कोई प्रदेश ऐसा नहीं होगा, जिसके लोग सूरत की धरती पर न रहते हों।सूरत की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये शहर श्रम का सम्मान करने वाला शहर है-पीएम मोदी

  • 11:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    थोड़ी देर में शुरू होगा पीएम मोदी का भाषण

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत में सभा स्थल पर मौजूद हैं। थोड़ी देर में उनका संबोधन शुरू होगा।

  • 11:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सूरत में पीएम मोदी का रोड शो खत्म, स्टेज पर पहुंचे

    एयरपोर्ट से शुरू हुआ पीएम मोदी का रोड शो अब खत्म हो गया है। वे स्टेज पर पहुंच गए हैं जहां उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। थोड़ी देर में उनका संबोधन शुरू होगा।

  • 11:04 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सूरत में पीएम मोदी का रोड शो

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत पहुंच चुके हैं और उनका रोड शो शुरू हो चुका है। सड़क के किनारे लोगों की लंबी कतार है। लोग पीएम मोदी का हर्ष और उल्लास के साथ अभिवादन कर रहे हैं। इससे पहले सूरत पहुंचने पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

  • 10:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दोपहर 2 बजे भावनगर में सभा को करेंगे संबोधित

    दोपहर करीब 2 बजे भावनगर शहर के जवाहर चौक इलाके में एक सभा को संबोधित करने से पहले, प्रधानमंत्री 2 किमी लंबा रोड शो करेंगे। मोदी शाम करीब सात बजे अहमदाबाद शहर के मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन की घोषणा करेंगे। राष्ट्रीय खेल 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेंगे।

  • 10:02 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    PM मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, देगें कई परियोजनाओं की सौगात

    मोदी गुरुवार आज सूरत शहर के लिंबायत क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करने के बाद अपनी यात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान वह 3,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री सूरत के बाद भावनगर पहुंचकर लगभग 6,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिसमें दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल और एक ‘ब्राउनफील्ड बंदरगाह’ की आधारशिला रखना शामिल है।