A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Mallikarjun Kharge: खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर PM मोदी ने दी बधाई, पढ़िए बीजेपी के इन बड़े नेताओं के रिएक्शन

Mallikarjun Kharge: खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर PM मोदी ने दी बधाई, पढ़िए बीजेपी के इन बड़े नेताओं के रिएक्शन

Mallikarjun Kharge: पीएम मोदी ने कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी और कामना की कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के मुखिया के रूप में उनका कार्यकाल सार्थक रहे।

PM Modi Congratulates Mallikarjun Kharge- India TV Hindi Image Source : PTI PM Modi Congratulates Mallikarjun Kharge

Highlights

  • कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए मल्लिकार्जुन खड़गे
  • पार्टी के मुखिया के रूप में कार्यकाल सार्थक रहे: पीएम मोदी
  • इनके माध्यम से गांधी परिवार पार्टी को चलाएगा: अनिल विज

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस ने चुनाव के बाद वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी का नया अध्यक्ष चुना है। चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने खड़गे को बधाई दी। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें बधाई संदेश दिया है। इस बीच, कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी के कई नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी और कामना की कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के मुखिया के रूप में उनका कार्यकाल सार्थक रहे। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष की नई भूमिका के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे जी को मेरी शुभकामनाएं। आगे उनका कार्यकाल सार्थक रहे।" 

कांग्रेस का कुछ नहीं होगा: रिजिजू

खड़गे के कांग्रेस के नए अध्यक्ष निर्वाचित होने पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "कोई नाम का मुक्त होने से नहीं होगा। उसका मूल कहां है, किस परिवार में कांग्रेस छुपा है। कांग्रेस का कुछ नहीं होगा। उनके पास विजन, पॉलिसी, प्रोग्राम, सोच-विचार नहीं है। आप किसी को अध्यक्ष बनाओ पर प्रोपर्टी उसी परिवार की रहेगी।"

अध्यक्ष नहीं रिमोट चुने गए हैं: अनिल विज

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, "ये अध्यक्ष नहीं रिमोट चुने गए हैं, इनके माध्यम से गांधी परिवार पार्टी को चलाएगा। बिना गांधी कोई कांग्रेस पार्टी चला नहीं सकता। इन्होंने सीताराम केसरी को अध्यक्ष बनाया और उन्हें उठाकर बाहर फेंक दिया। रिमोट कंट्रोल गांधी परिवार के हाथ में होगा।"

ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है। मेरी ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे जी को शुभकामनाएं। कितने वोट रिजेक्ट हुए, कितने गलत पड़े, ये भी अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा करता है।"

थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे बुधवार को पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को निर्वाचित घोषित किया। उन्होंने बताया कि खड़गे को 7,897 वोट मिले और थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए। 

24 साल के बाद पहली बार नेहरू-गांधी परिवार से इतर कोई नेता कांग्रेस का अध्यक्ष बना है। खड़गे 26 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से पहले वह राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे। प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान वह लोकसभा में कांग्रेस के नेता रह चुके हैं। 

 

Latest India News