A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'हमारे राजनयिकों को डराने की कोशिशें भयावह', कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर पहली बार बोले PM मोदी

'हमारे राजनयिकों को डराने की कोशिशें भयावह', कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर पहली बार बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि वह कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं होंगे। उन्होंने चेतावनी देने वाले लहजे में कहा है कि कुछ लोगों ने कायराना हरकत की है, इससे हमारा संकल्प कजोर नहीं होगा।

pm modi- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के हिंदू मंदिरों पर हुए हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने हमलों की निंदा की है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है, ''मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।''

बता दें कि पीएम मोदी की ओर से यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब लगातार दूसरे दिन खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला किया और वहां मंदिर में मौजूद हिंदुओं को घायल कर दिया। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि दूसरे दिन के हमले के दौरान पुलिस मंदिर परिसर और आसपास मौजूद थी। लेकिन उसके बाद भी उन पर हमले किए गए।

खालिस्तानी चरमपंथियों ने मचाया उत्पात

कनाडा के ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा काफी उत्पात मचाया गया है। खालिस्तानी मंदिर के परिसर में घुस गए और वहां लाठी-डंडों से लोगों की पिटाई भी की है। इस घटना के बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में और तनाव आने की संभावना है। अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी इस घटना के बाद बैकफुट पर हैं। जस्टिन ट्रूडो ने इस पूरी घटना पर आधिकारिक बयान जारी किया है।

क्या बोले ट्रूडो?

ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर पर हमले और वहां लोगों की पिटाई पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा में हर व्यक्ति को अपने विश्वास का स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है। जस्टिन ट्रूडो ने आगे समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद कहा है।

यह भी पढ़ें-

कनाडा में मंदिर पर हमले के बाद एकजुट हुए हिंदू, लगे 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे

कनाडा में हिंदुओं पर हमला, जस्टिन ट्रूडो ने जारी किया बयान, जानें क्या बोले

Latest India News