A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के साथ कच्छ में मनाई दिवाली, खास अंदाज में आए नजर; देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के साथ कच्छ में मनाई दिवाली, खास अंदाज में आए नजर; देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल जवानों के साथ दिवाली मनाने कच्छ पहुंचे हैं।

PM Modi- India TV Hindi Image Source : PTI कच्छ पहुंचे पीएम मोदी

देश आज धूमधाम से दिवाली का त्योहार मना रहा है। ऐसे में पीएम मोदी हर साल की तरह इस साल भी दिवाली जवानों के संग मनाते नजर आए।  इस बार पीएम मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को दिवाली पर्व पर अपने हाथों से मिठाई खिलाई और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी।Image Source : INDIA TVप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जवान

पीएम बनने के बाद पहली बार गुजरात में जवानों के साथ

जानकारी दे दें कि पीएम मोदी पहली बार गुजरात में जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। इससे पहले वह जब गुजरात के सीएम थे तब गुजरात के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। पीएम मोदी केवड़िया में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कच्छ पहुंचे हैं, यहां पीएम जवानों के साथ समय बिता रहे हैं।Image Source : INDIA TVपीएम मोदी

पीएम ने इस खास मौके पर जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने जवानों से बातचीत की और उनके हालचाल जानें। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने कच्छ में जवानों के साथ 1 घंटे तक समय बिताए और जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दी व उनका मुंह भी मीठा कराया।Image Source : INDIA TVखास अंदाज में नजर आए पीएम

पिछले साल गए थे हिमाचल प्रदेश

उनका यह दौरा राष्ट्रीय एकता और सैनिकों के सम्मान के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले साल 2023 में पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान- 'दोनों देशों की सेनाएं LAC से पीछे हटीं, बात आगे बढ़ेगी, लेकिन इंतजार करना होगा'

Latest India News