पिटबुल कुत्ते ने नोचा मालिक के बेटे का चेहरा, मांस बाहर निकाला, यूपी की घटना
उत्तर प्रदेश के बरेली में पिटबुल कुत्ते ने अपने मालिक के बेटे के चेहरे का मांस नोच लिया है। इस घटना के बाद से हर कोई एक बार फिर से डरा हुआ है।
देश के विभिन्न हिस्सों से बीते कुछ समय से आवारा या फिर पालतू कुत्तों के हमलों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। कुत्तों द्वारा बुजुर्गों और बच्चों पर किए गए हमले में कई लोगों की मौतें भी हुई हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। अब कुत्ते के हमले का ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है। यहां एक घर में पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपने ही मालिक के 26 साल के बेटे के चेहरा नोच लिया। पिटबुल ने लड़के के चेहरे के एक हिस्से का मांस नोच लिया है।
टहलाते वक्त किया हमला
अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बरेली के खलीलपुर में एक कॉलेज के चेयरमैन शंकरलाल गंगवार के घर में 6 महीने पहले ही एक पिटबुल नस्ल का कुत्ता आया था। उनका बेटा आदित्य अपने कुत्ते को टहलाने के लिए घर से निकला था। हालांकि, इस दौरान पिटबुल कुत्ते ने उसी पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।
होंठ समेत चेहरे का मांस नोचा
इस घटना के बारे में एक अधिकारी ने बताया है कि पिटबुल कुत्ते ने युवक पर इस तरह से भयानक हमला किया कि युवक के होंठ समेत उसके चेहरे के अन्य हिस्से का मांस बाहर निकल आया है। जब स्थानीय निवासियों ने आदित्य की चीख सुनी तो वे उसे बचाने के लिए दौड़े। एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन द्वारा युवक के चेहरे की सर्जरी की गई है। वहीं, वन विभाग के रेंजर ने बताया है कि नगर निगम की टीम ने कुत्ते को पकड़ लिया है।
खूंखार स्वभाव का होता है पिटबुल
जानकारी के मुताबिक, मालिक के बेटे पर हमला करने वाले पिटबुल कुत्ते को पशु प्रजनन केंद्र में रखा गया है, ताकि वह किसी और पर हमला नहीं करे। बताया गया है कि कुत्ता अब शांत तो है लेकिन वहां के कर्मचारी उसके पास जाने से डर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिटबुल नस्ल के कुत्ते अपने खूंखार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और वह अक्सर अपने मालिक पर भी हमला कर देते हैं। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में फ्लैट में 'गांजा' उगा रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से हुआ गिरफ्तार, सिंगर है आरोपी