A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पिटबुल और रॉटवाइलर बैन, कानपुर के बाद अब इस शहर में भी नहीं पाल पाएंगे ये कुत्ते

पिटबुल और रॉटवाइलर बैन, कानपुर के बाद अब इस शहर में भी नहीं पाल पाएंगे ये कुत्ते

कानपुर के बाद अब हरियाणा के पंचकुला में भी आप पिटबुल और रॉटवाइलर नस्ल के कुत्तों को नहीं पाल पाएंगे। पंचकूला नगर निगम ने कई जगहों से बढ़ रहे कुत्तों के हमलों को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

Pitbull and Rottweiler- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Pitbull and Rottweiler

Highlights

  • पिटबुल और रॉटवाइलर बैन
  • कानपुर के बाद अब इस शहर में भी नहीं पाल पाएंगे ये कुत्ते
  • कानपुर में भी हैं बैन

कानपुर के बाद अब हरियाणा के पंचकुला में भी आप पिटबुल और रॉटवाइलर नस्ल के कुत्तों को नहीं पाल पाएंगे। पंचकूला नगर निगम ने कई जगहों से बढ़ रहे कुत्तों के हमलों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। नगर निगम ने पिटबुल और रॉटवाइलर कुत्तों के नस्ल को पालतू जानवर के तौर पर रखने पर पाबंदी लगा दी है। पंचकुला की महापौर कुलभूषण गोयल ने पंचकूला में मीडिया कर्मियों को बताया कि निगम के सदन की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। उनके अनुसार बैठक के सामने एजेंडे के 24 विषय थे और सदन ने सभी पारित कर दिये। महापौर ने कहा, ''जहां तक कुत्तों से जुड़े मुद्दे की बात है तो जिन पालतु पशु मालिकों ने अपने कुत्तों का पंजीकरण नहीं कराया है, उनपर 2000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा शहर में कुत्तों की दो उग्र नस्लों पर रोक लगा दी गयी है। कई अन्य शहरों में पिटबुल और रॉटवाइलर नस्ल पर पाबंदी है और पंचकूला में भी इनपर प्रतिबंध लगाया गया है।''

कानपुर में भी हैं बैन

उत्तर प्रदेश के कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने पिटबुल, अमेरिकन बुली, रॉटवाइलर पर बैन लगा दिया है। नगर निगम ने अपने प्रस्ताव में साफ लिखा है कि अगर इस ब्रीड का कुत्ता कोई पालता है तो उसे एफिडेविट देना होगा और यह कुत्ता अगर किसी को काट लेता है तो उसके मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। दरअसल हाल ही में कानपुर में एक पिटबुल ने एक गाय का पूरा जबड़ा चबा लिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मांग उठने लगी थी कि ऐसे खुंखार कुत्तों पर बैन लगाया जाए।

कुत्तों का आतंक कई शहरों में

पिटबुल डॉग ब्रीड के हमले देश में दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कई लोग पिटबुल के जानलेवा हमले का शिकार हो चुके हैं। नया मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है, यहां इस कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया और उसका पूरा चेहरा फाड़ दिया। बच्चे के चेहरे पर कुल सौ टांके लगे हैं। दरअसल मामला गाजियाबाद के संजय नगर का है। यहां एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने पार्क में खेलते एक बच्चे पर हमला कर दिया और उसके गाल को बुरी तरीके से फाड़ दिया। काफी देर तक वहां मौजूद लोगों ने बच्चे को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ते ने बच्चे के चेहरे को बुरी तरीके से नोच दिया।

पहले भी कर चुका है हमला

कुछ दिनों पहले मेरठ जिले के मवाना कस्बे में पिटबुल नस्ल के एक कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया था। मवाना में पुलिस चौकी के पास स्थित दुकान स्वामी के पिटबुल कुत्ते ने बाइक मिस्त्री के पास काम सीख रहे किशोर को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में किशोर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगड़ने पर किशोर को दिल्ली रेफर कर दिया गया।

Latest India News