ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां भवानीपटना में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक भवानीपटना में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान रहमतुल्लाह खान के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
बरगढ़-बोरीगुम्मा रोड पर हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह घटना बरगढ़-बोरीगुम्मा रोड पर हुई। घटना के समय तीन व्यक्ति सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। वहीं टक्कर मारने के बाद पिकअप सवार वैन लेकर मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक व्यक्ति की तुरंत मौत हो गई, जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को तुरंत भवानीपटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सीसीटीवी में कैद हुई एक्सीडेंट की घटना
वहीं पूरी घटना पास के ही एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पिकअप वैन बहुत तेज गति से आ रही थी और बिना किसी चेतावनी के तीनों लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वह दोषी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चालक की तलाश की जा रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना जानबूझकर की गई थी या यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषी को पकड़कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। (इनपुट- शुभम कुमार)
यह भी पढ़ें-
स्कूल में चल रहा था वार्षिकोत्सव का प्रोग्राम, तभी मधुमक्खियों ने कर दिया हमला; 30 से ज्यादा छात्र घायल
सिविल अस्पताल के ICU में घुसा तांत्रिक, मरीज पर किया तंत्र-मंत्र; सामने आया Video
Latest India News