Bengaluru: बेंगलुरु पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार शाम 6 बजे तक के लिए शहर के कई रास्तों को बंद किया गया है। दरअसल, भारत दौरे पर आए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु के दौरे पर हैं। यहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इसके मद्देनजर बेंगलुरु पुलिस ने शहर में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
बेंगलुरु के इन इलाकों में आज दिन में आवाजाही बंद रहेगी
ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों के सुबह 11 से शाम 6 बजे तक के लिए बंद किया है। उनमें बल्लारी रोड, मेहकरी सर्किल, कावेरी थिएटर जंक्शन, रमना महर्षि रोड, इंफैट्री रोड, क्युबॉन रोड, एचएएल ओल्ड एयरपोर्ट रोड, व्हाइटफील्ड मेन रोड, एचएएल से लेकर केआरपुर तक रिंग रोड, डोड्डानेकुंडी रोड, ग्रेफाइट इंडिया रोड, क्वींस रोड, राजभवन रोड, एमजी रोड, इंदिरानगर, 100 फीट रोड और ओल्ड मद्रास रोड शामिल हैं। इन मार्गों पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
दो दिन के भारत दौरे के दौरान आज जर्मन चांसलर बेंगलुरु में
दो दिन के भारत दौरे पर आए जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के बेंगलुरु दौरे के मद्देनजर यह ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। वे इस समय भारत के दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। उन्होंने भारत और यूरोपीय संघ के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के महत्व पर जोर दिया।
Also Read:
पापुआ न्यू गिनी में शक्तिशाली भूकंप, अफगानिस्तान में भी कांपी धरती, जानिए कितनी थी तीव्रता
पाकिस्तान को सैन्य सहायता देने पर भड़की निक्की हेली, जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदार ने क्या कहा?
Aap Ki Adalat : 'बीजेपी के साथ 33 साल पुराना रिश्ता टूटा, उसके जिम्मेदार संजय राउत थे', जानें उन्होंने क्या दिया जवाब?
Latest India News