उत्तराखंड के पौड़ी जिले में नशे की हालत में एक बुजुर्ग ने शराब के धोखे में ‘टॉयलेट क्लीनर’ गटक लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 67 वर्षीय भगवान सिंह के तौर पर हुई है जो यहां जामला गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
शादी से लौटकर पी लिया ‘टॉयलेट क्लीनर’
पौड़ी पुलिस थाने के प्रभारी अमरजीत सिंह ने परिजनों के हवाले से बताया कि भगवान सिंह अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार रात घर लौटे लेकिन वह नशे की हालत में थे। घर में पानी की एक कांच की बोतल में टॉयलेट क्लीनर रखा था। सिंह ने नशे की हालत में गलती से ‘टॉयलेट क्लीनर’ पी लिया। उन्होंने उसे शराब समझकर पीया था। टॉयलेट क्लीनर पीने के बाद सिंह की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजन उन्हें गांव से लगभग 13 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पौड़ी लाए जहां सोमवार को सिंह ने दम तोड़ दिया।
पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। भगवान सिंह की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव वाले भी इस तरह की घटना से हैरान हैं।
शराब पिलाने वालों पर 50 हजार का जुर्माना, परिवार का बहिष्कार
वहीं, आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में शादी में शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। नियम न मानने पर संबंधित परिवार पर जुर्माना लगाने का प्रावधान रखा गया है। 15 नवंबर को उडरी गांव के ग्राम प्रधान भागचंद बिष्ट की अगुवाई में महिला मंगल दल सहित ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जो शराब पिलाएगा, उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उस परिवार का बहिष्कार भी किया जाएगा। (भा)
यह भी पढ़ें-
शादी के पहले ही दिन कर दी पत्नी की हत्या, कूड़े के ढेर में फेंकी लाश, रद्दी कागज से ढक दिया
शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे शख्स को आया हार्ट अटैक, एक झटके में हो गई मौत; CCTV फुटेज वायरल
Latest India News