A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सरकारी हॉस्पिटल में मरीज के रिश्तेदार ने डॉक्टर की गर्दन पर चाकू से 7 बार हमला किया, मचा हड़कंप

सरकारी हॉस्पिटल में मरीज के रिश्तेदार ने डॉक्टर की गर्दन पर चाकू से 7 बार हमला किया, मचा हड़कंप

चेन्नई के सरकारी हॉस्पिटल में एक डॉक्टर पर जानलेवा हमला हुआ है। इस मामले में हमलावर विग्नेश गिरफ्तार हो गया है। जिस डॉक्टर पर हमला हुआ, उनकी पहचान डॉ बालाजी जगन्नाथ के रूप में हुई है।

Chennai - India TV Hindi Image Source : INDIA TV डॉक्टर पर जानलेवा हमला

चेन्नई: चेन्नई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी हॉस्पिटल में मरीज के रिश्तेदार ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया है। इस मामले में हमलावर विग्नेश गिरफ्तार हो गया है। हमले में घायल डॉ बालाजी की हालत गंभीर बनी हुई है। 

क्या है पूरा मामला? 

आज सुबह चेन्नई के गिंडी इलाके में स्थित कलैनंजर सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक मरीज के अटेंडर ने डॉक्टर की गर्दन पर चाकू से 7 बार वार किया। पुलिस ने कहा कि हमलावर विग्नेश और उसके एक सहयोगी को अरेस्ट कर लिया गया है।

जिस डॉक्टर पर हमला हुआ, उनकी पहचान डॉ बालाजी जगन्नाथ के रूप में हुई है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध की पहचान पेरुंगलथुर के विग्नेश के रूप में हुई है, जिसने आउट पेशेंट एंट्री पास लिया और सुबह करीब 10:30 बजे ऑन्कोलॉजी विभाग में प्रवेश किया, जहां डॉ बालाजी जगन्नाथ ड्यूटी पर थे। आरोपी विग्नेश के साथ कुछ ओर लोग भी थे।

विग्नेश की मां प्रेमा, कैंसर से पीड़ित हैं और उनके इलाज को लेकर डॉक्टर के साथ विग्नेश की तीखी बहस हुई। उन लोगों ने प्रेमा की गंभीर हालत के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया। कुछ देर की बहस के बाद विग्नेश ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और डॉक्टर की गर्दन पर वार कर दिया। आसपास के लोग तुरंत डॉक्टर मदद के लिए आए और उन्हें आईसीयू में ले गए, अस्पताल के अंदर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जबकि बाहरी इलाके में पुलिस तैनात है।

हमले के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश लेकिन सिक्योरिटी और अस्पताल स्टाफ ने उसे पकड़ लिया। सीएम MK स्टालिन ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमलावर को तत्काल अरेस्ट करने के साथ साथ हमले में घायल डॉक्टर के बेहतर इलाज की सारी व्यवस्था की गई है और आगे से ऐसी घटना न हो उसके लिए तमाम कार्रवाई की जाएगी।

Latest India News