A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गोवा की सरकारी बसों में स्मार्ट कार्ड से ‘कैशलेस’ सफर यात्रियों को भाया

गोवा की सरकारी बसों में स्मार्ट कार्ड से ‘कैशलेस’ सफर यात्रियों को भाया

गोवा में इस स्मार्ट कार्ड को बस यात्री काफी पसंद कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि यात्रियों का कार्ड का इस्तेमाल करने पर बस किराये में 10 प्रतिशत की छूट मिलती है और टिकट खरीदने के लिए उन्हें कैश रखने की भी जरूरत नहीं होती है।

smart transit card- India TV Hindi Image Source : PTI स्मार्ट ट्रांजिट कार्ड

पणजी: गोवा में बस टिकटों पर छूट और ‘कैशलेस’ सफर की सुविधा देने वाले कदंब परिवहन निगम लिमिटेड (KTCL) के नए स्मार्ट ट्रांजिट कार्ड ने बस यात्रियों के साथ बस कंडक्टरों की भी काफी मुश्किलें कम कर दी हैं। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हाल ही में सार्वजनिक परिवहन निगम केटीसीएल के इस ई-कार्ड को पेश किया था। इस स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने पर यात्रियों को केटीसीएल की तरफ से संचालित 1,000 से अधिक बसों में किराये पर 10% की छूट मिलती है।

केटीसीएल के संभागीय यातायात अधिकारी रोके लुइस ने कहा कि इस कार्ड के लिए अलग से बनाई गई वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट ट्रांजिट कार्ड निःशुल्क है लेकिन शुरुआत में 150 रुपये लिए जाते हैं जिसे कार्ड का इस्तेमाल करते समय भुनाया जा सकता है। लुइस ने कहा, "यात्रा करते समय कार्ड में जमा राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है। असल में यह एक टैपिंग कार्ड है। नकद देने की जगह यात्रियों को बस कंडक्टर को यह बताना होगा कि उनके पास कार्ड है।"

इनके लिए मुफ्त है कार्ड

लुइस ने कहा कि स्मार्ट कार्ड को बस यात्री काफी पसंद कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि यात्रियों का कार्ड का इस्तेमाल करने पर बस किराये में 10 प्रतिशत की छूट मिलती है और टिकट खरीदने के लिए उन्हें कैश रखने की भी जरूरत नहीं होती है। उन्होंने कहा, "वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों और दिव्यांगों के लिए यह कार्ड पूरी तरह मुफ्त है। छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को पहले से ही राज्य में यात्रा पर 50 प्रतिशत की छूट मिलती है, इसलिए उन्हें अतिरिक्त छूट नहीं मिलेगी। हालांकि सामान्य यात्रियों को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।"

अब कंडक्टर से टिकट खरीदने की जरूरत नहीं

अक्सर बस से यात्रा करने वाले राजेंद्र उत्तम वैगांकर ने कहा कि अब कंडक्टर से टिकट खरीदने के लिए नकद या खुले पैसे ले जाने की जरूरत नहीं रह गई है। उन्होंने कहा, "यह वाकई एक अच्छी पहल है। हालांकि सरकार को ऑनलाइन आवेदन में कठिनाई का सामना करने वालों की मदद के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करना चाहिए।" एक अन्य यात्री गिरीश नाइक ने भी कहा कि अब केटीसीएल के स्मार्ट ट्रांजिट कार्ड ने यात्रियों और बस कंडक्टरों के लिए किराया भुगतान को बहुत आसान बना दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से दैनिक यात्रियों, वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को लाभ होगा। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

पार्टी करने वाले आज रहें सावधान! शराब पीकर गाड़ी चलाई तो कट जाएगा इतने का चालान

इस राज्य में समुद्र के ऊपर बना देश का पहला 'ग्लास ब्रिज', 37 करोड़ रुपये की लागत

Latest India News