A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पटरी पर रखे बड़े पत्थर से टकराया पैसेंजर ट्रेन का इंजन, टल गया बड़ा हादसा, FIR दर्ज

पटरी पर रखे बड़े पत्थर से टकराया पैसेंजर ट्रेन का इंजन, टल गया बड़ा हादसा, FIR दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि घटना सोमवार शाम 5 बजकर 45 मिनट की है जब पैसेंजर ट्रेन का इंजन बिजौरिया रेलवे स्टेशन के पास किसी अज्ञात द्वारा पटरी पर रखे गए पत्थर से टकरा गया।

Train, Bareilly train rock, Derailment, bareilly- India TV Hindi Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL IMAGE बरेली में रेलवे ट्रैक पर रखे बड़े से पत्थर से ट्रेन टकरा गई।

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया था। अधिकारियों द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले में बरेली-पीलीभीत रेल खंड पर एक यात्री रेलगाड़ी का इंजन किसी अज्ञात द्वारा पटरी पर रखे गए बड़े पत्थर से टकरा गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन के लोको पायलट द्वारा समय पर ब्रेक लगा देने से किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। नवाबगंज थाने की पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही है।

‘लोको पायलट ने ट्रेन को समय पर रोक दिया’

अधिकारियों ने बताया कि घटना सोमवार शाम 5 बजकर 45 मिनट की है जब टनकपुर से बरेली सिटी जाने वाली रेलगाड़ी संख्या 75302 शाही रेलवे स्टेशन से रवाना होकर बिजौरिया रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि पैसेंजर ट्रेन का इंजन बिजौरिया रेलवे स्टेशन के पास किसी अज्ञात द्वारा पटरी पर रखे गए पत्थर से टकरा गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना में हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि लोको पायलट ने ट्रेन को समय पर रोक दिया था। उन्होंने बताया कि ट्रेन के बिजौरिया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ GRP को इसकी सूचना दी गई।

‘घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई’

अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंचे रेलवे के अफसरों ने ट्रेन का निरीक्षण करने के बाद उसे आगे की यात्रा के लिए रवाना करने की इजाजत दे दी। घटना के बारे में बात करते हुए इज्जत नगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने कहा,‘इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।’ रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह की शिकायत पर नवाबगंज थाने में मंगलवार देर रात रेलवे एक्ट-1989 की धारा 150 (दुर्भावनापूर्ण तरीके से किसी रेलगाड़ी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश) के तहत केस दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। (भाषा)

Latest India News