A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Parking Fine: सड़क पर खड़े वाहन की फोटो भेजने वाले को मिलेगा 500 रुपये का इनाम, नितिन गड़करी ने किया ऐलान

Parking Fine: सड़क पर खड़े वाहन की फोटो भेजने वाले को मिलेगा 500 रुपये का इनाम, नितिन गड़करी ने किया ऐलान

गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।"

Road Transport & Highways Minister Nitin Gadkari- India TV Hindi Image Source : PTI Road Transport & Highways Minister Nitin Gadkari

Highlights

  • गलत तरीके से गाड़ी पार्क करने वाले सावधान
  • केंद्र सरकार जल्द ही लाने वाली है कानून
  • सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

Parking Fine: यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किसी वाहन की फोटो भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम मिलेगा। केंद्र सरकार जल्द ही इस तरह का एक कानून लाने की तैयरी में है। वहीं गलत तरीके से पार्किंग करने वाले वाहन मालिक को 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

नितिन गडकरी लाएंगे कानून 

दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे।’’ 

मंत्री ने इस बात पर नाराजगी जताई कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते हैं। इसके बजाय वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं। कुछ हल्के अंदाज में उन्होंने कहा, ‘‘नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं। हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है।’’

Latest India News