Parkash Singh Badal: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के 94 वर्षीय नेता प्रकाश सिंह बादल को बुखार आने के बाद यहां स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया है। पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने रविवार को बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बादल को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका चिकित्सकीय परीक्षण चल रहा है। पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे बादल को इससे पहले जून में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उन्हें गैस्ट्राइटिस और ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत थी।
कोरोना की चपेट में आए बादल
इस साल की शुरुआत में बादल कोविड-19 की चपेट में आ गए थे। फरवरी में उन्हें कोरोना जांच के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए मोहाली के एक निजी अस्पताल में लाया गया था। उनकी हृदय और फेफड़े से संबधित जांच हुई थी। इससे पहले बादल को 24 जनवरी को लुधियाना अस्पताल छुट्टी मिल गई थी, जहां उन्हें कोरोना होने पर भर्ती कराया गया था।
प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था। लंबी सीट से 'आप' के गुरमती खुदियां ने बादल को 11,357 वोटों से हरा दिया था। 13 राउंड की काउंटिंग के बाद खुदियां को 65,717 वोट और बादल को 54,360 वोट मिले थे।
Latest India News