श्री अमरनाथ यात्रा के लिए अब एक अभेद सुरक्षा कवच तैयार किया जा रहा है। इसके लिए सीआरपीएफ के जवान अमरनाथ यात्रा से संबंधित स्पेशल ट्रेनिंग भी ले रहे हैं और वे किसी भी घटना से निपटने के लिए तयार रहेंगे। इसके अलावा जवानों की तैनाती में 20-30% की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए अतिरिक्त तकनीकी नींव भी बढ़ृाई गई है। यात्रा के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पर्याप्त तैयारियां की गई हैं।
1 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा
गौरतलब है कि बाबा बर्फानी की यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जानकारी है कि लखनपुर से बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा तक भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, बिहार के अर्धसैनिक बल और अन्य लोग तैनात रहेंगे।
आतंक की स्थिति के लिए भी की जा रहीं तैयारियां
इसके अलावा सीआरपीएफ के जवानों को आतंक की स्थिति में कैसे तैयार रहना है, इस बारे में विशेष हिदायत दी जा रही है। यह बहादुर सैनिक ही हैं जो उधमपुर, जम्मू में यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद यात्रियों के जत्थे को जम्मू से बाबा बर्फानी के आधार शिविर पहलगाम और बालटाल तक पहुंचाएगा।
CRPF की 137 बटालियन ने की ड्रिल
बताया गया है कि आज सीआरपीएफ की 137 बटालियन ने उधमपुर कैंपस में ड्रिल करते हुए दिखाया कि अगर अमरनाथ यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना घटती है तो किस तरीके की कार्यप्रणाली अपनाई जाएगी और दुश्मन को किस तरीके से ढेर करेंगे और विजय पाएंगे। इस दौरान प्रत्येक जवान ने मुस्तैदी से काम करते हुए अपना दमखम दिखाया।
ये भी पढ़ें-
बिपरजॉय गुजर गया, तबाही के निशान छोड़ गया... देखें तस्वीरें
बंगाल: पंचायत चुनाव से पहले चढ़ी एक और बलि, टीएमसी नेता को पिटाई के बाद गोली मारी
Latest India News