A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Pakistani arrested: एक बार फिर पाकिस्तान की साजिश हुई नाकाम, भारत में घुसपैठ करते 4 संदिग्ध गिरफ्तार

Pakistani arrested: एक बार फिर पाकिस्तान की साजिश हुई नाकाम, भारत में घुसपैठ करते 4 संदिग्ध गिरफ्तार

Pakistani arrested: बीएसएफ के एक गश्ती दल ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा पर बृहस्पतिवार को कच्छ के 'हरामी नाला' क्रीक क्षेत्र से चार पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी 10 नौकाएं जब्त कर ली।

Four Pakistani arrested- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE Four Pakistani arrested

Highlights

  • भारत में घुसपैठ करते 4 पाकिस्तानी गिरफ्तार
  • भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा से हुई गिरफ्तारी
  • 10 नौकाएं भी बीएसएफ ने जब्त की

Pakistani arrested: कंगाली की मार झेल रहा पाकिस्तान (Pakistan)अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। भारत में तबाही मचाने के लिए पाक लगातार नापाक सजिश रच रहा है। कभी ड्रोन भेज रहा है, तो कभी आतंकियों को भेज रहा है। लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता से हर बार उसकी नापाक कोशिश असफल हो जा रही है। गुजरात से एक बार फिर 4 पाकिस्तानियों को भारत में घुसपैठ करते समय बीएसएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया है और उनके पास मौजूद सामान को भी अपने कब्जे में ले लिया है।    

'हरामी नाला' क्रीक क्षेत्र से गिरफ्तारी 

बीएसएफ के एक गश्ती दल ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा पर बृहस्पतिवार को कच्छ के 'हरामी नाला' क्रीक क्षेत्र से चार पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी 10 नौकाएं जब्त कर ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि मछली पकड़ने वाली नौकाओं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ के एक विशेष दल ने सीमा स्तंभ संख्या 1165 और 1166 के बीच मछुआरों को कच्छ जिले के 'हरामी नाला' से होते हुए भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा। उन्होंने बताया कि चार पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा गया और उनकी 10 नौकाएं जब्त की गयीं। पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है। 

हथियारों की खेप भारत भेज रहा पकिस्तान

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के खोड़ा पोस्ट के सामने से पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा। ड्रोन राजपुरा, सनूरा से होते हुए घगवाल के बंई नाले के रास्ते चक दुल्मा क्षेत्र से लौट गया। पाकिस्तान ड्रोन के जरिए कश्मीर में हथियारों की खेप भेजकर आतंक फैलाना चाहता है। हालांकि सुरक्षाबलों के जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और उसकी किसी साजिश को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं।
कछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के तुकसान गांव से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी पकड़े गए। दोनों आतंकी जम्मू-श्रीनगर नेशलन हाईवे पर अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने की कोशिश में थे।

Latest India News