अमृतसर में आज सुबह पुलिस ने एक ड्रोन को मार गिराया। इलाके के कक्कड़ गांव में इस ड्रोन की तलाशी अभियान के दौरान 5 किलो हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 2 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं, जो भागने की कोशिश कर रहे थे। माना जा रहा है कि ये ड्रोन सीमा पार से आया था, लेकिन तस्करों के पास हेरोइन की डिलीवरी से पहले ही पंजाब पुलिस की नजर में आ गया। इसे पंजाब पुलिस ने ढेर कर दिया।
ड्रोन के साथ 5 किलो हेरोइन बरामद
पंजाब पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के बाद पता चल पाएगा कि ये ड्रोन कहां से आया था और इसे किसने भेजा था। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि ये ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आया था। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
पंजाब की सीमा पर एंटी ड्रोन टीम तैनात
बता दें कि पंजाब सीमा पर पाकिस्तान की हो रही लगातार ड्रोन घुसपैठ की वजह से एंटी-ट्रोन टीम की तैनाती की गई है। पिछले साल से अब तक कम से कम 25 पाकिस्तानी ड्रोन ढेर किये जा चुके हैं।
इससे पहले भी जनवरी माह में ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की साजिश को नाकाम किया था। पंजाब की भारत-पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र के अंदर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने गोलीबारी कर खदेड़ दिया था। पंजाब की भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे तरनतारन जिले के गांव कालिया में ड्रोन की हरकत दिखाई देने पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन पर 7 राउंड फायर किए थे। इसके साथ ही बीएसएफ के जवानों ने इलाके में सर्च अभियान भी शुरू किया।
3 जनवरी को भी ड्रोन को खदेड़ा गया था
इसी महीने की शुरुआत में यानी 3 जनवरी को भी रात करीब 11 बजे कालिया गांव के ही अधीन आते पिल्लर नंबर 146/14 के जरिए पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा दस्तक दिए जाने की आवाज सुनाई दी थी। तब इस ड्रोन की आवाज सुनते हुए सरहद पर तैनात बीएसएफ जवानों ने 15 राउंड फायरिंग करते हुए ड्रोन को खदेड़ दिया था।
हाल के समय में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की घुसपैठ की घटना बढ़ गई हैं। सीधे तौर पर युद्ध लड़ पाने में नाकाम पाकिस्तान नापाक करतूतें करने से बाज नहीं आता है। आए दिन भारतीय सीमा में ड्रोन भेजने की कोशिश में पाकिस्तान लगा रहता है। लेकिन हमारी सेना और पुलिस के जवानों द्वारा हर नापाक कोशिश का सही सबक सिखा दिया जाता है।
योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल की, तो लगेगी रासुका, संपत्ति होगी कुर्क, पढ़ें पूरी खबर
'पीएम मोदी नाराज हों, ऐसा कुछ नहीं करेंगी ममता बनर्जी', जानिए कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने ऐसा क्यों कहा?
रामचरित मानस पर दिए बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार, जानिए केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?
Latest India News