A
Hindi News भारत राष्ट्रीय P. Chidambaram: 'दुनिया भाजपा-आरएसएस की धुन पर नहीं नाचेगी, सरकार ये समझ ले', जानिए सरकार पर क्यों बरसे चिदंबरम?

P. Chidambaram: 'दुनिया भाजपा-आरएसएस की धुन पर नहीं नाचेगी, सरकार ये समझ ले', जानिए सरकार पर क्यों बरसे चिदंबरम?

P. Chidambaram: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पर्यावरण प्रदर्शन संबंधी एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट को सरकार द्वारा खारिज किए जाने के बाद गुरुवार को मुखरित हुए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को यह समझना चाहिए कि ‘दुनिया बीजेपी और आरएसएस की धुनपर नाचने वाली नहीं है।’

P. Chidambaram- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO P. Chidambaram

P. Chidambaram: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम एक बार फिर सरकार पर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया बीजेपी और आरएसएस की धुन पर नहीं नाचेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पर्यावरण प्रदर्शन संबंधी एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट को सरकार द्वारा खारिज किए जाने के बाद गुरुवार को मुखरित हुए। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को यह समझना चाहिए कि ‘दुनिया बीजेपी और आरएसएस की धुनपर नाचने वाली नहीं है।’

गौरतलब है कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने बुधवार को पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक- 2022 को खारिज कर दिया, जिसमें भारत को 180 देशों की सूची में सबसे निचले स्थान पर रखा गया है। इस बारे में मंत्रालय का कहना है कि सूचकांक में उपयोग किए गए सूचक अनुमानों व अवैज्ञानिक तरीकों पर आधारित हैं। 

मोदी सरकार पर साधा निशाना

पूर्व वित्त मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार मतभिन्नता को खारिज करने वाली सरकार बन चुकी है। अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर हमला बोला और कहा कि ‘राजग सरकार को 'नो डाटा अवेलेबल' (कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं) सरकार के रूप में जाना जाता है। अब यह मतभिन्नता को खारिज करने वाली सरकार है। इसलिए, इसने पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक को खारिज कर दिया जिसने भारत को 180 देशों में अंतिम स्थान पर रखा।’

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पर सरकार को घेरा

उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया।  चिदंबरम ने दावा किया, ‘इससे पहले, सरकार ने डब्ल्यूएचओ की कोरोना से हुई ज्यादा मौतों और ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स’ की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। उन्होंने मोदी सरकार को नसीहत दी और कहा कि सरकार को यह समझना होगा कि दुनिया बीजेपी या आरएसएस की धुन पर नहीं नाचेगी। 

Latest India News